ETV Bharat / state

मिर्जापुर में अधूरी सड़क बनाकर भाग गया ठेकेदार, कैबिनेट मंत्री ने कहा- होगा सख्त एक्शन

मिर्जापुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अधिकारियों के साथ बैठक में सड़क निर्माण कराने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

मिर्जापुर में बैठक करते कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी.
मिर्जापुर में बैठक करते कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी. (Photo Credit : ETV Bharat)

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ सड़क के विकास और समस्या को लेकर बैठक की. इस दौरान चुनार विधायक ने अधूरी सड़क समेत कई मामले रखे. इस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दोषी ठेकेदार और उनकी मदद करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मिर्जापुर पहुंचे नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर बसपा और सपा पर हमला किया. नंदी ने कहा कि बसपा और सपा के सरकार में 100 करोड़ की सड़क 200 करोड़ बनती थी. 50 करोड़ पार्टी फंड में जाता था और 50 करोड़ पार्टी से जुड़े लोगों की जेब में जाता था. इन दोनों पार्टियों ने कभी नहीं चाहा कि प्रदेश में अच्छी सड़कें हों, अच्छे हॉस्पिटल हों और अच्छी इंडस्ट्रीज लगे.

बैठक के दौरान चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मंत्री को बताया कि एक ठेकेदार ने एक किलोमीटर सड़क की जगह 700 मीटर सड़क बनाई है. विधायक की शिकायत के मामले को लेकर मंत्री ने कहा कि पैसा लेकर फरार हो गया है. ऐसे में इस भागने वाले ठेकेदार के खिलाफ तो कार्रवाई तो होगी ही वह अधिकारी भी सस्पेंड होंगे. जिन्होंने उसे पैसे और शरण देने का काम किया है. उसके खिलाफ एफआईआर होगी और जेल भी भेजे जाएंगे. साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ सड़क के विकास और समस्या को लेकर बैठक की. इस दौरान चुनार विधायक ने अधूरी सड़क समेत कई मामले रखे. इस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दोषी ठेकेदार और उनकी मदद करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मिर्जापुर पहुंचे नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर बसपा और सपा पर हमला किया. नंदी ने कहा कि बसपा और सपा के सरकार में 100 करोड़ की सड़क 200 करोड़ बनती थी. 50 करोड़ पार्टी फंड में जाता था और 50 करोड़ पार्टी से जुड़े लोगों की जेब में जाता था. इन दोनों पार्टियों ने कभी नहीं चाहा कि प्रदेश में अच्छी सड़कें हों, अच्छे हॉस्पिटल हों और अच्छी इंडस्ट्रीज लगे.

बैठक के दौरान चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मंत्री को बताया कि एक ठेकेदार ने एक किलोमीटर सड़क की जगह 700 मीटर सड़क बनाई है. विधायक की शिकायत के मामले को लेकर मंत्री ने कहा कि पैसा लेकर फरार हो गया है. ऐसे में इस भागने वाले ठेकेदार के खिलाफ तो कार्रवाई तो होगी ही वह अधिकारी भी सस्पेंड होंगे. जिन्होंने उसे पैसे और शरण देने का काम किया है. उसके खिलाफ एफआईआर होगी और जेल भी भेजे जाएंगे. साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सीमेंट प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, 20 लाख टन उत्पादन की क्षमता ; CM YOGI बोले- निवेशकों के लिए यूपी बन रहा हब - Prayagraj News

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- महाकुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेस वे होगा तैयार - construction of ganga expressway

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.