मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ सड़क के विकास और समस्या को लेकर बैठक की. इस दौरान चुनार विधायक ने अधूरी सड़क समेत कई मामले रखे. इस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दोषी ठेकेदार और उनकी मदद करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मिर्जापुर पहुंचे नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर बसपा और सपा पर हमला किया. नंदी ने कहा कि बसपा और सपा के सरकार में 100 करोड़ की सड़क 200 करोड़ बनती थी. 50 करोड़ पार्टी फंड में जाता था और 50 करोड़ पार्टी से जुड़े लोगों की जेब में जाता था. इन दोनों पार्टियों ने कभी नहीं चाहा कि प्रदेश में अच्छी सड़कें हों, अच्छे हॉस्पिटल हों और अच्छी इंडस्ट्रीज लगे.
बैठक के दौरान चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मंत्री को बताया कि एक ठेकेदार ने एक किलोमीटर सड़क की जगह 700 मीटर सड़क बनाई है. विधायक की शिकायत के मामले को लेकर मंत्री ने कहा कि पैसा लेकर फरार हो गया है. ऐसे में इस भागने वाले ठेकेदार के खिलाफ तो कार्रवाई तो होगी ही वह अधिकारी भी सस्पेंड होंगे. जिन्होंने उसे पैसे और शरण देने का काम किया है. उसके खिलाफ एफआईआर होगी और जेल भी भेजे जाएंगे. साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.