ETV Bharat / state

मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल बोले- जिनको विश्वास स्वरूपम बोलना नहीं आता, वो सवाल कर रहे हैं - Vishwas Swarupam - VISHWAS SWARUPAM

हाल ही में नाथद्वारा में स्थापित दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम को लेकर संसद और राज्य विधानसभा में सवाल उठे थे. इस पर प्रतिमा के संस्थापक और मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सवाल उठाने वाले नेताओं पर तीखा तंज कसा और साथ ही स्थानीय लोगों से भ्रम में न आने की अपील की.

Vishwas Swarupam
मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 10:49 AM IST

मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल (VIDEO : ETV BHARAT)

राजसमंद. दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा को लेकर पहले राजस्थान विधानसभा में विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ और फिर संसद में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की ओर से सवाल उठाने के बाद मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल ने शनिवार देर शाम प्रेसवार्ता के माध्यम से अपने मन की बात रखी. पालीवाल ने कहा कि जिनको विश्वास स्वरूपम बोलना तक नहीं आता, वो इस प्रतिमा को लेकर कमेंट कर रहे हैं. मैं स्थानीय लोगों को क्लीयर कर देना चाहता हूं कि वे भ्रमित न हो. यह धर्म परिसर नहीं है, आस्था का परिसर है. विश्वास हो तो कंकर भी शंकर बन जाता है और विश्वास न हो तो शंकर भी कंकर संभव है. पत्रकारों के सवालों पर पालीवाल ने कहा कि मैं इसे ताला भी लगा दूंगा, मगर जरा सोच कर देखिए प्रतिदिन कितने लोगों का घर यहां से चल रहा है.

मिराज समूह के सीएमडी पालीवाल बोले कि मैं जनप्रतिनिधियों के लिए कुछ नहीं बोलता हूं, लेकिन यह स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि जिनको विश्वास स्वरूपम बोलना नहीं आता, वे कमेंट कर रहे हैं. इससे ज्यादा मैं और क्या कहूं. पालीवाल ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं. मीडियाकर्मी प्रवेश से लेकर जलाभिषेक तक खुद देखे और फिर अपने अनुभव साझा करें. असत्य हो तो उसका खंडन करें. झूठी बात बार-बार बोलने से कई बार लोग उसे सच मानने लग जाते हैं, इसलिए मुझे स्थानीय लोगों को स्पष्ट करना है कि कोई भ्रमित न हो. वास्तविकता आप खुद आकर देख सकते हो कि आखिर सच्चाई क्या है.

यह दर्शनीय स्वरूप है, पूजनीय नहीं : सीएमडी पालीवाल ने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का स्थल धर्म परिसर नहीं है. यह एक आस्था का परिसर है, एक विश्वास का परिसर है. यह दर्शनीय स्वरूप है, पूजनीय नहीं है. हालांकि यह अपने अपने श्रद्धा भाव की बात भी है. लोग जूते चप्पल की बात तो दूर, मोजे पहनकर भी शिव प्रतिमा के ऊपर नहीं जा रहे हैं. ऊपर भी विधि विधान से प्रतिमा पर लोग जलाभिषेक कर रहे हैं. श्रद्धा व विश्वास से ही यह स्वरूप खड़ा हुआ है.

ज्यादा कमाई लग रही है, तो एक साल ठेके पर चला लीजिए : मदन पालीवाल बोले कि नाथद्वारा में विश्वास स्वरूपम देखने 15 लाख लोग आ चुके हैं. इससे लोग गणित लगा रहे हैं कि करोड़ों रुपए कमा लिए, जिन्हें भी यह गलतफहमी है, तो एक साल के लिए ठेके पर चला कर देख लीजिए. यहां सनातन संस्कृति के बारे में बताया जा रहा है. यह व्यवसाय या व्यापार नहीं है. इसे मेंटेन करने के लिए कितना खर्च हो रहा है, वह देख लीजिए. यहां नन्दी पाल रहे हैं, गायों को पाला जा रहा है, पक्षियों के लिए दाना डाल रहे हैं. शिव प्रतिमा देखें और उसके बाद लाइट एंड साउंड शो भी देखकर जाना, ताकि वास्तविकता पता चले. आज विश्व व भारत में धर्म के नाम पर क्या हो रहा है, उसे भी देख लीजिए और समझ लीजिए. क्योंकि मैंने खुद लिखा और बोला है, जिसे फिल्माया गया है. लाइट एंड साउंड के माध्यम से सातों दिन अलग-अलग फिल्मांकन हो रहा है.

दर्शन और प्रदर्शन के अंतर को समझना होगा : पालीवाल बोले कि लोग किसी भी जगह जाए, वहां अगर सच्चे मन व आस्था से जाएगा, तो वहां पर उसे वैसा ही महसूस होगा. चाहे एकलिंगनाथ के मंदिर ही चले जाए और अगर आस्था नहीं है, तो वहां पर भी शांति या सुकून नहीं मिलेगा. हर व्यक्ति को कहीं पर भी जाने से पहले यह सब सोच विचार करना होगा. यह विश्वास की बात है. पालीवाल ने मीराबाई का उदाहरण देते हुए कहा कि विष भी अमृत बन गया. भक्त प्रहलाद के विश्वास की वजह से ही नृसिंह अवतार हुआ. इसलिए यह तो विश्वास की बात है. किसी भी जगह दर्शन के लिए जाए तो वह तो लोगों की अपनी अपनी श्रद्धा की बात है.

इसे भी पढ़ें : विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' को 15 लाख से अधिक पर्यटकों ने देखा, आपके लिए ये जानना भी जरूरी - Tourists at Vishwas Swaroopam

नाथद्वारा का व्यवसाय और रोजगार बढ़ा है : मिराज समूह सीएमडी बोले कि विश्वास स्वरूपम की स्थापना के बाद नाथद्वारा क्षेत्र का व्यवसाय बढ़ा है, कई लोगों को रोजगार भी मिला है. लोग पहले भी आते थे, मगर चले जाते हैं. अब लोगों का नाथद्वारा में ही टाइम पास हो रहा है. विश्वास स्वरूप देखने के बाद लाइट एंड साउंड देखते-देखते रात 10 बज जाती है, तो लोग होटल में ठहरने लगे हैं. इससे ऑटो रिक्शा चालकों का बिजनेस भी बढ़ा है. शहर का विस्तार व विकास होने से कई परिवारों का घर चलने लगा है. त्रिनेत्र सर्कल बना तो आज वहां कितनी चहल पहल है, कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है. नगरपालिका ने भी श्री कृष्ण सर्कल बनाया, आज वहां भी लोगों को रोजगार मिल रहा है. नाथद्वारा में आने वाले लोग ठहरेंगे-रूकेंगे, तभी लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : विश्वास स्वरूपम पर दिखा शिव के वास्तविक तत्व और आध्यात्म का मार्ग

15 साल पहले आईसीयू बनाया, हार्ट का डॉक्टर तो लगवा दो : मदन पालीवाल ने कहा कि गलती यह हो गई कि सरकारी जमीन को लेकर इसको बना दिया. मैंने 15 साल पहले सुविधा के लिए आईसीयू बनवा दिया, वहां आज भी सुविधाओं का अभाव है. एक हार्ट का डॉक्टर तो लगवा दीजिए. अनर्गल बातें करने के बजाय यदि कुछ करना ही है तो अस्पताल के बारे में सोचे और यहां व्यवस्थाएं सुधारे.

जूते पहन प्रतिमा पर जाने की बात सत्य नहीं : पालीवाल ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो बातें कही जा रही है कि जूते पहनकर जा रहे हैं, डांस हो रहे हैं. ऐसे में कोई यदि बिना देखे अनुमान से बोलते हैं तो वह सत्य नहीं है. जबकि यहां पर शाम को सात प्रकार के लाइट एंड साउंड शो होते हैं, जो भावी पीढ़ी के लिए राह प्रशस्त व प्रेरणास्पद है.

मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल (VIDEO : ETV BHARAT)

राजसमंद. दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा को लेकर पहले राजस्थान विधानसभा में विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ और फिर संसद में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की ओर से सवाल उठाने के बाद मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल ने शनिवार देर शाम प्रेसवार्ता के माध्यम से अपने मन की बात रखी. पालीवाल ने कहा कि जिनको विश्वास स्वरूपम बोलना तक नहीं आता, वो इस प्रतिमा को लेकर कमेंट कर रहे हैं. मैं स्थानीय लोगों को क्लीयर कर देना चाहता हूं कि वे भ्रमित न हो. यह धर्म परिसर नहीं है, आस्था का परिसर है. विश्वास हो तो कंकर भी शंकर बन जाता है और विश्वास न हो तो शंकर भी कंकर संभव है. पत्रकारों के सवालों पर पालीवाल ने कहा कि मैं इसे ताला भी लगा दूंगा, मगर जरा सोच कर देखिए प्रतिदिन कितने लोगों का घर यहां से चल रहा है.

मिराज समूह के सीएमडी पालीवाल बोले कि मैं जनप्रतिनिधियों के लिए कुछ नहीं बोलता हूं, लेकिन यह स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि जिनको विश्वास स्वरूपम बोलना नहीं आता, वे कमेंट कर रहे हैं. इससे ज्यादा मैं और क्या कहूं. पालीवाल ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं. मीडियाकर्मी प्रवेश से लेकर जलाभिषेक तक खुद देखे और फिर अपने अनुभव साझा करें. असत्य हो तो उसका खंडन करें. झूठी बात बार-बार बोलने से कई बार लोग उसे सच मानने लग जाते हैं, इसलिए मुझे स्थानीय लोगों को स्पष्ट करना है कि कोई भ्रमित न हो. वास्तविकता आप खुद आकर देख सकते हो कि आखिर सच्चाई क्या है.

यह दर्शनीय स्वरूप है, पूजनीय नहीं : सीएमडी पालीवाल ने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का स्थल धर्म परिसर नहीं है. यह एक आस्था का परिसर है, एक विश्वास का परिसर है. यह दर्शनीय स्वरूप है, पूजनीय नहीं है. हालांकि यह अपने अपने श्रद्धा भाव की बात भी है. लोग जूते चप्पल की बात तो दूर, मोजे पहनकर भी शिव प्रतिमा के ऊपर नहीं जा रहे हैं. ऊपर भी विधि विधान से प्रतिमा पर लोग जलाभिषेक कर रहे हैं. श्रद्धा व विश्वास से ही यह स्वरूप खड़ा हुआ है.

ज्यादा कमाई लग रही है, तो एक साल ठेके पर चला लीजिए : मदन पालीवाल बोले कि नाथद्वारा में विश्वास स्वरूपम देखने 15 लाख लोग आ चुके हैं. इससे लोग गणित लगा रहे हैं कि करोड़ों रुपए कमा लिए, जिन्हें भी यह गलतफहमी है, तो एक साल के लिए ठेके पर चला कर देख लीजिए. यहां सनातन संस्कृति के बारे में बताया जा रहा है. यह व्यवसाय या व्यापार नहीं है. इसे मेंटेन करने के लिए कितना खर्च हो रहा है, वह देख लीजिए. यहां नन्दी पाल रहे हैं, गायों को पाला जा रहा है, पक्षियों के लिए दाना डाल रहे हैं. शिव प्रतिमा देखें और उसके बाद लाइट एंड साउंड शो भी देखकर जाना, ताकि वास्तविकता पता चले. आज विश्व व भारत में धर्म के नाम पर क्या हो रहा है, उसे भी देख लीजिए और समझ लीजिए. क्योंकि मैंने खुद लिखा और बोला है, जिसे फिल्माया गया है. लाइट एंड साउंड के माध्यम से सातों दिन अलग-अलग फिल्मांकन हो रहा है.

दर्शन और प्रदर्शन के अंतर को समझना होगा : पालीवाल बोले कि लोग किसी भी जगह जाए, वहां अगर सच्चे मन व आस्था से जाएगा, तो वहां पर उसे वैसा ही महसूस होगा. चाहे एकलिंगनाथ के मंदिर ही चले जाए और अगर आस्था नहीं है, तो वहां पर भी शांति या सुकून नहीं मिलेगा. हर व्यक्ति को कहीं पर भी जाने से पहले यह सब सोच विचार करना होगा. यह विश्वास की बात है. पालीवाल ने मीराबाई का उदाहरण देते हुए कहा कि विष भी अमृत बन गया. भक्त प्रहलाद के विश्वास की वजह से ही नृसिंह अवतार हुआ. इसलिए यह तो विश्वास की बात है. किसी भी जगह दर्शन के लिए जाए तो वह तो लोगों की अपनी अपनी श्रद्धा की बात है.

इसे भी पढ़ें : विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' को 15 लाख से अधिक पर्यटकों ने देखा, आपके लिए ये जानना भी जरूरी - Tourists at Vishwas Swaroopam

नाथद्वारा का व्यवसाय और रोजगार बढ़ा है : मिराज समूह सीएमडी बोले कि विश्वास स्वरूपम की स्थापना के बाद नाथद्वारा क्षेत्र का व्यवसाय बढ़ा है, कई लोगों को रोजगार भी मिला है. लोग पहले भी आते थे, मगर चले जाते हैं. अब लोगों का नाथद्वारा में ही टाइम पास हो रहा है. विश्वास स्वरूप देखने के बाद लाइट एंड साउंड देखते-देखते रात 10 बज जाती है, तो लोग होटल में ठहरने लगे हैं. इससे ऑटो रिक्शा चालकों का बिजनेस भी बढ़ा है. शहर का विस्तार व विकास होने से कई परिवारों का घर चलने लगा है. त्रिनेत्र सर्कल बना तो आज वहां कितनी चहल पहल है, कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है. नगरपालिका ने भी श्री कृष्ण सर्कल बनाया, आज वहां भी लोगों को रोजगार मिल रहा है. नाथद्वारा में आने वाले लोग ठहरेंगे-रूकेंगे, तभी लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : विश्वास स्वरूपम पर दिखा शिव के वास्तविक तत्व और आध्यात्म का मार्ग

15 साल पहले आईसीयू बनाया, हार्ट का डॉक्टर तो लगवा दो : मदन पालीवाल ने कहा कि गलती यह हो गई कि सरकारी जमीन को लेकर इसको बना दिया. मैंने 15 साल पहले सुविधा के लिए आईसीयू बनवा दिया, वहां आज भी सुविधाओं का अभाव है. एक हार्ट का डॉक्टर तो लगवा दीजिए. अनर्गल बातें करने के बजाय यदि कुछ करना ही है तो अस्पताल के बारे में सोचे और यहां व्यवस्थाएं सुधारे.

जूते पहन प्रतिमा पर जाने की बात सत्य नहीं : पालीवाल ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो बातें कही जा रही है कि जूते पहनकर जा रहे हैं, डांस हो रहे हैं. ऐसे में कोई यदि बिना देखे अनुमान से बोलते हैं तो वह सत्य नहीं है. जबकि यहां पर शाम को सात प्रकार के लाइट एंड साउंड शो होते हैं, जो भावी पीढ़ी के लिए राह प्रशस्त व प्रेरणास्पद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.