ETV Bharat / state

चमत्कारिक कुंड, जिसके पानी से कई असाध्य रोगों के ठीक होने का दावा, विदेश से भी आते हैं लोग - MP miraculous pond water - MP MIRACULOUS POND WATER

पन्ना जिले के अजयगढ़ के पास चोपड़ा मंदिर का कुंड चमत्कारिक है. दावा है कि इस कुंड के पानी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. जिसे पीने से कई रोग ठीक हो जाते हैं. विदेश से भी लोग यहां का पानी पीने व लेने आते हैं.

MP miraculous pond water
पन्ना जिले का ये है चमत्कारिक कुंड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 5:23 PM IST

Updated : May 18, 2024, 5:32 PM IST

चमत्कारिक कुंड का पानी कैंसर सहित कई असाध्य रोगों को ठीक करता है (ETV BHARAT)

पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ बायपास के पास जंगल में स्थित चोपड़ा मंदिर का गंगा जमुना कुंड अद्भुत है. इस कुंड के पानी में औषधीय गुण हैं. ये पानी कितने भी समय किसी भी हालत में रखा जाए, कभी भी खराब नहीं होता. ऐसा दावा किया जाता है कि देश के कोने-कोने के अलावा विदेश से भी लोग कुंड का पानी पीने पहुंचते हैं. इस पानी को पीने के बाद कई रोगों से निजात मिल जाती है. गंगा जमुना कुंड का पानी औषषीय जल है. जिसकी दूर-दूर तक ख्याति है.

MP miraculous pond water
चोपड़ा मंदिर का कुंड चमत्कारिक (ETV BHARAT)

कुंड 400 साल पहले प्रकट हुआ था

चोपड़ा मंदिर के सज्जन पुजारी बताते हैं "जमुना कुंड का पानी 10 साल तक भी रखने पर खराब नहीं होता. इस पानी को पीने से कैंसर रोग तक खत्म हो जाते हैं. इसलिए लोग इस कुंड का पानी पीने के लिए भी अपने साथ ले जाते हैं. लोग इस पानी का सेवन करते हैं, जिससे कई रोगों से निजात मिलती है." पुजारी बताते हैं कि श्री 108 महामती प्राणनाथ जी ने इस कुंड को प्रकट किया था. ये घटना सन् 1740 यानि लगभग 400 वर्ष पहले की है. दावा है कि कई लोगों के रोग इस पानी को पीने के बाद ठीक हो गए हैं.

MP miraculous pond water
चमत्कारिक कुंड (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

चमत्कारिक जल, जिसे पीने से दूर हो जाते हैं कई रोग, भीषण गर्मी के बावजूद गोमुख से बहती है धारा

बृहस्पति कुंड में है महाकाल के समय का शिवलिंग, कुंड के पानी से ठीक हो जाती हैं लाइलाज बीमारियां

शरद पूर्णिमा पर बड़े मेले का आयोजन
MP miraculous pond water
पन्ना जिले के अजयगढ़ के पास चोपड़ा मंदिर (ETV BHARAT)

इस मंदिर पर शरद पूर्णिमा पर बड़े मेले का आयोजन होता है. जिसमें देश-विदेश से लोग यहां पर पहुंचते हैं. इस कुंड का पानी अपने साथ लेकर जाते हैं. बताया जाता है कि इस कुंड का पानी पीने से कई कई असाध्य रोगों से लोगों को निजात मिल चुकी है. चोपड़ा मंदिर में स्थित गंगा जमुना कुंड का जल प्रतिदिन कई लोग भरकर ले जाते हैं और सेवन करते हैं.

चमत्कारिक कुंड का पानी कैंसर सहित कई असाध्य रोगों को ठीक करता है (ETV BHARAT)

पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ बायपास के पास जंगल में स्थित चोपड़ा मंदिर का गंगा जमुना कुंड अद्भुत है. इस कुंड के पानी में औषधीय गुण हैं. ये पानी कितने भी समय किसी भी हालत में रखा जाए, कभी भी खराब नहीं होता. ऐसा दावा किया जाता है कि देश के कोने-कोने के अलावा विदेश से भी लोग कुंड का पानी पीने पहुंचते हैं. इस पानी को पीने के बाद कई रोगों से निजात मिल जाती है. गंगा जमुना कुंड का पानी औषषीय जल है. जिसकी दूर-दूर तक ख्याति है.

MP miraculous pond water
चोपड़ा मंदिर का कुंड चमत्कारिक (ETV BHARAT)

कुंड 400 साल पहले प्रकट हुआ था

चोपड़ा मंदिर के सज्जन पुजारी बताते हैं "जमुना कुंड का पानी 10 साल तक भी रखने पर खराब नहीं होता. इस पानी को पीने से कैंसर रोग तक खत्म हो जाते हैं. इसलिए लोग इस कुंड का पानी पीने के लिए भी अपने साथ ले जाते हैं. लोग इस पानी का सेवन करते हैं, जिससे कई रोगों से निजात मिलती है." पुजारी बताते हैं कि श्री 108 महामती प्राणनाथ जी ने इस कुंड को प्रकट किया था. ये घटना सन् 1740 यानि लगभग 400 वर्ष पहले की है. दावा है कि कई लोगों के रोग इस पानी को पीने के बाद ठीक हो गए हैं.

MP miraculous pond water
चमत्कारिक कुंड (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

चमत्कारिक जल, जिसे पीने से दूर हो जाते हैं कई रोग, भीषण गर्मी के बावजूद गोमुख से बहती है धारा

बृहस्पति कुंड में है महाकाल के समय का शिवलिंग, कुंड के पानी से ठीक हो जाती हैं लाइलाज बीमारियां

शरद पूर्णिमा पर बड़े मेले का आयोजन
MP miraculous pond water
पन्ना जिले के अजयगढ़ के पास चोपड़ा मंदिर (ETV BHARAT)

इस मंदिर पर शरद पूर्णिमा पर बड़े मेले का आयोजन होता है. जिसमें देश-विदेश से लोग यहां पर पहुंचते हैं. इस कुंड का पानी अपने साथ लेकर जाते हैं. बताया जाता है कि इस कुंड का पानी पीने से कई कई असाध्य रोगों से लोगों को निजात मिल चुकी है. चोपड़ा मंदिर में स्थित गंगा जमुना कुंड का जल प्रतिदिन कई लोग भरकर ले जाते हैं और सेवन करते हैं.

Last Updated : May 18, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.