ETV Bharat / state

उन्नाव हादसा : बस के बाहर गिरा 9 माह का बच्चा लेकिन खरोंच तक नहीं आई - Miracle of nature

उन्नाव में बीते दिन हुए सड़क हादसे में जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई है. दरअसल हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, लेकिन बस से बाहर गिरे नौ माह के बच्चे को खरोंच तक नहीं आई. लोग से कुदरत का करिश्मा (Miracle of Nature) मानकर ईश्वर को धन्यवाद कह रहे हैं.

उन्नाव हादसा. फाइल फोटो
उन्नाव हादसा. फाइल फोटो (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 12:28 PM IST

उन्नाव हादसे की जानकारी साझा करती महिला. (Video Credit-Etv Bharat)

उन्नाव : उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देख व सुनकर लोग स्तब्ध हैं. लोग ईश्वर का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल इतने भीषण सड़क हादसे में बस में सफर कर रही मां की गोद से छिटक कर बच्चा सड़क पर गिर गया, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. बहरहाल दुर्घटना में घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जिला अस्पताल में भर्ती शबाना ने बताया कि वह बस द्वारा बिहार से दिल्ली जा रही थी. साथ में बहू, उसकी बेटी, बहू का बेटा 9 माह भी था. सफर के दौरान वह सो गई थी. बस अचानक टैंकर से टकरााई तो वह परिवार समेत बस के बाहर गिर पड़े. सड़क पर गिरने से सभी चोटिल हो गए, लेकिन नाती को खरोच तक नहीं आई. बच्चे को देखकर सभी लोग यही कह रहे थे कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" और ईश्वर को शुक्रिया अदा कर रहे थे.

ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बच्चे की दादी ने बताया कि वह सबसे पीछे वाली सीट पर बैठी थी. बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुई तो सबकुछ तितर बितर हो गया. बस सवार अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हम सबने सोचा कि कोई जीवित नहीं बचेगा, लेकिन नाती के सुरक्षित होने के पता चलने पर काफी तसल्ली हुई. बच्चे की मां का इलाज चल रहा है. हम सभी ईश्वर के शुक्र गुजार हैं.





यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः डंपर की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत

उन्नाव हादसे की जानकारी साझा करती महिला. (Video Credit-Etv Bharat)

उन्नाव : उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देख व सुनकर लोग स्तब्ध हैं. लोग ईश्वर का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल इतने भीषण सड़क हादसे में बस में सफर कर रही मां की गोद से छिटक कर बच्चा सड़क पर गिर गया, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. बहरहाल दुर्घटना में घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जिला अस्पताल में भर्ती शबाना ने बताया कि वह बस द्वारा बिहार से दिल्ली जा रही थी. साथ में बहू, उसकी बेटी, बहू का बेटा 9 माह भी था. सफर के दौरान वह सो गई थी. बस अचानक टैंकर से टकरााई तो वह परिवार समेत बस के बाहर गिर पड़े. सड़क पर गिरने से सभी चोटिल हो गए, लेकिन नाती को खरोच तक नहीं आई. बच्चे को देखकर सभी लोग यही कह रहे थे कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" और ईश्वर को शुक्रिया अदा कर रहे थे.

ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बच्चे की दादी ने बताया कि वह सबसे पीछे वाली सीट पर बैठी थी. बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुई तो सबकुछ तितर बितर हो गया. बस सवार अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हम सबने सोचा कि कोई जीवित नहीं बचेगा, लेकिन नाती के सुरक्षित होने के पता चलने पर काफी तसल्ली हुई. बच्चे की मां का इलाज चल रहा है. हम सभी ईश्वर के शुक्र गुजार हैं.





यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः डंपर की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.