नई दिल्ली: दिल्ली में मिंटो ब्रिज 2 सितंबर सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें बताया गया कि मरम्मत कार्य के चलते मिंटो ब्रिज को 2 सितंबर सोमवार को सुबह तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को दूसरे रास्तों से जाने के लिए कहा गया है. बता दें कि मिंटो ब्रिज दिल्ली रेलवे स्टेशन को कनॉट प्लेस से जोड़ता है. आइए जानते है क्या कुछ कहा है एडवाइजरी में जानकारी दी गई हैं.
- मिंटो ब्रिज 2 सितंबर, 2024 को सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा.
- मरम्मत कार्य के लिए मिंटो ब्रिज को सोमवार सुबह तक बंद रखा जाएगा-दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
- अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए रणजीत सिंह फ्लाईओवर के माध्यम से बाराखंभा रोड का इस्तेमाल करें.
- मिंटो ब्रिज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को कनॉट प्लेस से जोड़ता है.
दरअसल, दिल्ली में लगातार हुई बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे से गुजर रही सड़क खराब हो गई है. सड़क में कई जगह पर गहरे गड्ढे हो गए हैं. सड़क पर इन गड्ढों को भरने के लिए मिंटो ब्रिज को बंद रखा जाएगा, दिल्ली में पहले भी भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज को बंद किया जा चुका है.
भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाता है. पानी भर जाने की वजह से वहां से गाड़ियों का आना-जाना बंद कर दिया जाता है, हालांकि अब इस सड़क की मरम्मत करने के लिए मिंटो ब्रिज को बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश का कहर; मिंटो रोड पर गाड़ी और ट्रक डूबे, कई इलाकों की सड़कों पर भारी जलभराव