ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu - CONGRESS SAMVAAD PROGRAM IN PALAMU

Minority and OBC demand ticket.पलामू में कांग्रेस संवाद कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक और ओबीसी के नेताओं ने पुरजोर तरीके से उनके समाज के नेताओं को टिकट देने की मांग उठाई है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Congress Samvaad Program In Palamu
पलामू में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2024, 10:45 PM IST

पलामूः कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में अल्पसंख्यक और ओबीसी ने अपना हक मांगा है. यह मांग पलामू में आयोजित कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठाई गई है. बुधवार को पलामू में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कई नेताओं ने तल्ख टिप्पणी की है. दरअसल, कार्यक्रम घंटों चलने के बावजूद अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एम तौसीफ को मंच से बोलने का मौका नहीं दिया गया था. इसके बाद डॉ. एम तौसीफ ने प्रदेश अध्यक्ष से बात की, जिसके बाद उन्हें बोलने का मौका दिया गया.

कांग्रेस संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते अल्पसंख्यक समाज के नेता और ओबीसी नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अल्पसंख्यकों के लिए मांगा हक

मंच से बोलते हुए डॉक्टर एम तौसीफ ने कहा कि वह कभी अल्पसंख्यक की राजनीति नहीं करते हैं, लेकिन मजबूर होकर आज उन्हें बोलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में 18.5 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक हैं. ऐसे में अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस का कोई पहला वोटर है तो वह अल्पसंख्यक है. इसलिए इस बार हक देना होगा, इस बार कोई माफी नहीं मिलेगी. पलामू में टिकट बंटवारे का इतिहास देखा जाए.

ओबीसी को टिकट देने की मांग

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में मंच से ओबीसी नेताओं ने भी टिकट लेकर अपनी आवाज उठाई. ओबीसी के नेताओं ने भी पलामू में राजनीतिक समीकरण के तहत ओबीसी के लिए दो सीट देने की मांग की. कांग्रेस नेता शैलेश चंद्रवंशी ने मंच से कहा कि पार्टी कम से कम दो ओबीसी के नेताओं को टिकट दें. पार्टी अगर ओबीसी के नेताओं को टिकट नहीं देती है तो परिणाम पुराने जैसे रहेंगे, जैसा 2019 में हुआ था.

मौका नहीं मिला तो भावुक हुईं महिला नेत्री पूर्णिमा पांडेय

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में विश्रामपुर विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाली पूर्णिमा पांडेय को बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस पर वह नाराज होकर कार्यक्रम से जाने लगी, लेकिन पार्टी के नेताओं ने उन्हें मनाया. वापस लौटने पर वह भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं की अनदेखी हो रही है. वहीं यूथ कांग्रेस के मणिकांत सिंह और अभिषेक तिवारी ने भी कहा कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया है. पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

जिताऊ उम्मीदवार की पहचान के लिए थर्ड पार्टी असेसमेंट कराएगी झारखंड कांग्रेस, 31 अगस्त को रांची आ रही है स्क्रीनिंग कमेटी - Jharkhand Congress

पलामू में मजबूत है ओबीसी की राजनीति! सभी राजनीतिक दल बिठा रहे हैं जातीय समीकरण - Jharkhand Assembly Election 2024

पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का टैग लाइन- जीतने वाले प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव! - Jharkhand Assembly Election

पलामूः कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में अल्पसंख्यक और ओबीसी ने अपना हक मांगा है. यह मांग पलामू में आयोजित कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठाई गई है. बुधवार को पलामू में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कई नेताओं ने तल्ख टिप्पणी की है. दरअसल, कार्यक्रम घंटों चलने के बावजूद अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एम तौसीफ को मंच से बोलने का मौका नहीं दिया गया था. इसके बाद डॉ. एम तौसीफ ने प्रदेश अध्यक्ष से बात की, जिसके बाद उन्हें बोलने का मौका दिया गया.

कांग्रेस संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते अल्पसंख्यक समाज के नेता और ओबीसी नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अल्पसंख्यकों के लिए मांगा हक

मंच से बोलते हुए डॉक्टर एम तौसीफ ने कहा कि वह कभी अल्पसंख्यक की राजनीति नहीं करते हैं, लेकिन मजबूर होकर आज उन्हें बोलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में 18.5 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक हैं. ऐसे में अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस का कोई पहला वोटर है तो वह अल्पसंख्यक है. इसलिए इस बार हक देना होगा, इस बार कोई माफी नहीं मिलेगी. पलामू में टिकट बंटवारे का इतिहास देखा जाए.

ओबीसी को टिकट देने की मांग

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में मंच से ओबीसी नेताओं ने भी टिकट लेकर अपनी आवाज उठाई. ओबीसी के नेताओं ने भी पलामू में राजनीतिक समीकरण के तहत ओबीसी के लिए दो सीट देने की मांग की. कांग्रेस नेता शैलेश चंद्रवंशी ने मंच से कहा कि पार्टी कम से कम दो ओबीसी के नेताओं को टिकट दें. पार्टी अगर ओबीसी के नेताओं को टिकट नहीं देती है तो परिणाम पुराने जैसे रहेंगे, जैसा 2019 में हुआ था.

मौका नहीं मिला तो भावुक हुईं महिला नेत्री पूर्णिमा पांडेय

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में विश्रामपुर विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाली पूर्णिमा पांडेय को बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस पर वह नाराज होकर कार्यक्रम से जाने लगी, लेकिन पार्टी के नेताओं ने उन्हें मनाया. वापस लौटने पर वह भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं की अनदेखी हो रही है. वहीं यूथ कांग्रेस के मणिकांत सिंह और अभिषेक तिवारी ने भी कहा कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया है. पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

जिताऊ उम्मीदवार की पहचान के लिए थर्ड पार्टी असेसमेंट कराएगी झारखंड कांग्रेस, 31 अगस्त को रांची आ रही है स्क्रीनिंग कमेटी - Jharkhand Congress

पलामू में मजबूत है ओबीसी की राजनीति! सभी राजनीतिक दल बिठा रहे हैं जातीय समीकरण - Jharkhand Assembly Election 2024

पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का टैग लाइन- जीतने वाले प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव! - Jharkhand Assembly Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.