ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाजार में अपनी मां के गहने बेच आया नौवीं का छात्र, ऐसे हुआ घटना का खुलासा - Minor steals mother jewelery - MINOR STEALS MOTHER JEWELERY

Minor steals mother jewelery: दिल्ली में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें नाबालिग लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए मां के गहने चुराकर बेच दिए. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस चोरी किए मां के गहने, किया गया गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस चोरी किए मां के गहने, किया गया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस ने एक नाबालिग और एक ज्वेलर को चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देकर इंप्रेस करने के लिए अपने ही घर से आभूषण की चोरी की थी. डीसीपी अंकित सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को नजफगढ़ इलाके में एक घर में चोरी की घटना हुई, जिसे लेकर 3 अगस्त को शिकायत मिली थी. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद एंटी बर्गलरी सेल ने वारदात वाली जगह और आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को चेक किया.

जांच के दौरान पुलिस को किसी बाहर के व्यक्ति द्वारा आने की जानकारी नहीं मिली, जिसपर परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू की गई. पता चला कि वारदात के दिन से ही गायब है. इसके बाद पुलिस ने उसके स्कूल के दोस्तों से भी पूछताछ की तो पता चला कि हाल ही में उसने 50 हजार रुपये का फोन खरीदा था. पुलिस ने छापेमारी शुरू की लेकिन वह नहीं मिला, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग घर आने वाला है, जिसे ट्रैप लगाकर पकड़ लिया गया और फोन भी बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- शाहदरा पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में करते थे सप्लाई

शुरुआत में तो उसने वारदात की बात से इनकार कर दिया, लेकिन दबाव देने पर उसने सारा राज उगल दिया. नाबालिग ने बताया कि घर से चुराई गई सोने की चेन, अंगूठी और इयररिंग को अपने एक साथी के सहयोग से एक ज्वेलर को बेच दिया है. ज्वेलर मोती नगर इलाके के सुदर्शन पार्क का रहने वाला है, जिसका नाम कमल वर्मा है. इसके बाद पुलिस ने उस ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया. लड़के ने बताया कि वह नवीं कक्षा में पढ़ता है और कक्षा में ही पढ़ने वाली एक लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है. उसी को इंप्रेस करने के लिए उसने उसके बर्थडे पर महंगे गिफ्ट देने की योजना बनाई थी. उसने मां से पैसे भी मांगे थे, जो न मिलने पर उसने चोरी की. उसने बताया कि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता.

यह भी पढ़ें- MBA पास जालसाज चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, फर्जी कागजात पर ऐसे बेची थी 6 करोड़ की जमीन

नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस ने एक नाबालिग और एक ज्वेलर को चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देकर इंप्रेस करने के लिए अपने ही घर से आभूषण की चोरी की थी. डीसीपी अंकित सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को नजफगढ़ इलाके में एक घर में चोरी की घटना हुई, जिसे लेकर 3 अगस्त को शिकायत मिली थी. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद एंटी बर्गलरी सेल ने वारदात वाली जगह और आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को चेक किया.

जांच के दौरान पुलिस को किसी बाहर के व्यक्ति द्वारा आने की जानकारी नहीं मिली, जिसपर परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू की गई. पता चला कि वारदात के दिन से ही गायब है. इसके बाद पुलिस ने उसके स्कूल के दोस्तों से भी पूछताछ की तो पता चला कि हाल ही में उसने 50 हजार रुपये का फोन खरीदा था. पुलिस ने छापेमारी शुरू की लेकिन वह नहीं मिला, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग घर आने वाला है, जिसे ट्रैप लगाकर पकड़ लिया गया और फोन भी बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- शाहदरा पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में करते थे सप्लाई

शुरुआत में तो उसने वारदात की बात से इनकार कर दिया, लेकिन दबाव देने पर उसने सारा राज उगल दिया. नाबालिग ने बताया कि घर से चुराई गई सोने की चेन, अंगूठी और इयररिंग को अपने एक साथी के सहयोग से एक ज्वेलर को बेच दिया है. ज्वेलर मोती नगर इलाके के सुदर्शन पार्क का रहने वाला है, जिसका नाम कमल वर्मा है. इसके बाद पुलिस ने उस ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया. लड़के ने बताया कि वह नवीं कक्षा में पढ़ता है और कक्षा में ही पढ़ने वाली एक लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है. उसी को इंप्रेस करने के लिए उसने उसके बर्थडे पर महंगे गिफ्ट देने की योजना बनाई थी. उसने मां से पैसे भी मांगे थे, जो न मिलने पर उसने चोरी की. उसने बताया कि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता.

यह भी पढ़ें- MBA पास जालसाज चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, फर्जी कागजात पर ऐसे बेची थी 6 करोड़ की जमीन

Last Updated : Aug 8, 2024, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.