ETV Bharat / state

स्कूल जाने को कहा तो हो गया नाराज, नाबालिग बेटे ने की थी मां की हत्या - UP CRIME NEWS

UP CRIME NEWS : लखनऊ में शराब के पैसे ने देने पर मां का गला घोंटा, श्रावस्ती में खेत में मिला मासूम का शव.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 5:39 PM IST

Updated : 14 hours ago

गोरखपुर/श्रावस्ती/लखनऊ : जिले की पिपराइच थाना क्षेत्र में करीब आठ दिन पहले 3 दिसंबर को महिला की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में महिला के बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला की हत्या उनके ही नाबालिग बेटे ने की थी. बेटे को स्कूल भेजने को लेकर मां का विवाद हो गया था. आरोप है कि बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां का सिर दीवार से टकरा दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी बेटे के पिता चेन्नई में साइंटिस्ट हैं. उनकी एक बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. बेटा कक्षा 12 का छात्र है. वह पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी के मोबाइल पर परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. पत्नी और बेटे का फोन स्विच ऑफ बता रहा था. परिवार से संपर्क न होने पर साइंटिस्ट पति ने अपने रिश्तेदार को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद जब उनकी साली उनके घर पहुंची तो गेट में ताला बंद था. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)


पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट का ताला तोड़ा तो घर के महिला मृत पड़ी थी. शव से बदबू आ रही थी. उन्होंने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, जिसके बाद बेटे से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि मां उसे जबरन स्कूल भेजना चाह रही थी, इसलिए उसने गुस्से में आकर उसे धकेल दिया और वह दीवार से टकरा गई. खून बहता देख वह घबरा गया और फिर दरवाजा बंद कर घर से भाग गया.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला नाबालिग से जुड़ा हुआ था, इसलिए हर परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. फिलहाल इस मामले में आरोपी नाबालिग युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.


श्रावस्ती में खेत में मिला मासूम का शव : जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के छेदा गांव में खेत में मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार शाम को मासूम घर से खेलने के लिए निकला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के छेदा गांव निवासी सात वर्षीय अरुण कुमार सोनकर 10 दिसंबर को दोपहर में खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. खोजबीन के दौरान घर से चार सौ मीटर दूर पूरब दक्षिण दिशा में एक अरहर के खेत में उसका शव पड़ा मिला. उसके गले पर नीला निशान बना हुआ था. बच्चे के पिता की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार और थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.


लखनऊ में बेटे ने मां को खेत में मार डाला : राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के करसण्डा गांव में रहने वाले एक युवक पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगा है. डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी आकाश गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त सुलेमान हुसैन के साथ था. इस दौरान उसने मां प्रेमा से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. मां ने पैसे देने से भी इंकार कर दिया. यह बात आरोपी को बुरी लग गई. इसके बाद दोनों ने मिलकर मफलर से मां का गला कस कर हत्या कर दी. इससे प्रेमा की मौत हो गई. बुधवार को आरोपी आकाश और उसके दोस्त सुलेमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी साउथ केशव कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया है.


यह भी पढ़ें : नाबालिग बेटे ने हेड कांस्टेबल पिता को चाकू से गोदकर मार डाला, कार नहीं देने पर किया हमला - MURDER IN BULANDSAHAR

यह भी पढ़ें : अर्जुन पासी हत्याकांड : जेल में बंद नाबालिग बेटे के लिए बुजुर्ग पिता ने मांगा सीएम योगी से इंसाफ - Arjun Pasi murder case

गोरखपुर/श्रावस्ती/लखनऊ : जिले की पिपराइच थाना क्षेत्र में करीब आठ दिन पहले 3 दिसंबर को महिला की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में महिला के बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला की हत्या उनके ही नाबालिग बेटे ने की थी. बेटे को स्कूल भेजने को लेकर मां का विवाद हो गया था. आरोप है कि बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां का सिर दीवार से टकरा दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी बेटे के पिता चेन्नई में साइंटिस्ट हैं. उनकी एक बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. बेटा कक्षा 12 का छात्र है. वह पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी के मोबाइल पर परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. पत्नी और बेटे का फोन स्विच ऑफ बता रहा था. परिवार से संपर्क न होने पर साइंटिस्ट पति ने अपने रिश्तेदार को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद जब उनकी साली उनके घर पहुंची तो गेट में ताला बंद था. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)


पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट का ताला तोड़ा तो घर के महिला मृत पड़ी थी. शव से बदबू आ रही थी. उन्होंने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, जिसके बाद बेटे से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि मां उसे जबरन स्कूल भेजना चाह रही थी, इसलिए उसने गुस्से में आकर उसे धकेल दिया और वह दीवार से टकरा गई. खून बहता देख वह घबरा गया और फिर दरवाजा बंद कर घर से भाग गया.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला नाबालिग से जुड़ा हुआ था, इसलिए हर परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. फिलहाल इस मामले में आरोपी नाबालिग युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.


श्रावस्ती में खेत में मिला मासूम का शव : जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के छेदा गांव में खेत में मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार शाम को मासूम घर से खेलने के लिए निकला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के छेदा गांव निवासी सात वर्षीय अरुण कुमार सोनकर 10 दिसंबर को दोपहर में खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. खोजबीन के दौरान घर से चार सौ मीटर दूर पूरब दक्षिण दिशा में एक अरहर के खेत में उसका शव पड़ा मिला. उसके गले पर नीला निशान बना हुआ था. बच्चे के पिता की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार और थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.


लखनऊ में बेटे ने मां को खेत में मार डाला : राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के करसण्डा गांव में रहने वाले एक युवक पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगा है. डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी आकाश गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त सुलेमान हुसैन के साथ था. इस दौरान उसने मां प्रेमा से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. मां ने पैसे देने से भी इंकार कर दिया. यह बात आरोपी को बुरी लग गई. इसके बाद दोनों ने मिलकर मफलर से मां का गला कस कर हत्या कर दी. इससे प्रेमा की मौत हो गई. बुधवार को आरोपी आकाश और उसके दोस्त सुलेमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी साउथ केशव कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया है.


यह भी पढ़ें : नाबालिग बेटे ने हेड कांस्टेबल पिता को चाकू से गोदकर मार डाला, कार नहीं देने पर किया हमला - MURDER IN BULANDSAHAR

यह भी पढ़ें : अर्जुन पासी हत्याकांड : जेल में बंद नाबालिग बेटे के लिए बुजुर्ग पिता ने मांगा सीएम योगी से इंसाफ - Arjun Pasi murder case

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.