ETV Bharat / state

नाबालिग को गुस्सा नहीं हुआ बर्दाश्त, तलवार लेकर धमकाने स्कूल पहुंचा छात्र - तलवार के साथ स्कूल पहुंचा छात्र

Minor Reached School With Sword: इंदौर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया. छात्रों से विवाद के बाद नाबालिग छात्र तलवार लेकर उन्हें धमकाने पहुंचा था.

minor reached school with sword
इंदौर में नाबालिग को गुस्सा नहीं हुआ बर्दाश्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 4:47 PM IST

इंदौर में नाबालिग को गुस्सा नहीं हुआ बर्दाश्त

इंदौर। आजकल के बच्चों और युवाओं को जरा सी बात बर्दाश्त नहीं होती. मामूली सी बात और विवाद में वे आक्रोशित हो जाते हैं. इतनी ही नहीं कई बार तो आग बबूला होकर आपराधिक व प्राणघातक कदम उठा लेते हैं. इसी तरह का एक मामला एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है. यहां लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र दूसरे छात्रों से विवाद के बाद तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया. बच्चे का तलवार लेकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गुस्से में तलवार लेकर स्कूल पहुंचा छात्र

मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के छात्रों से ही एक 15 साल के छात्र का छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया. जब टीचरों ने छात्र को समझाइश दी, तो वह रास नहीं आया और उसने टीचरों के साथ भी अभद्रता कर दी. बच्चे ने स्कूल में कुर्सी टेबिल तोड़ी दी. इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया और धमकाने लगा. छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी.

यहां पढ़ें...

बच्चे के पिता को भी बनाया गया आरोपी

पुलिस ने मामले में 15 साल के छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में बच्चे के पिता को भी आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता मिस्त्री का काम करता है. थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक 'नाबालिग यहां मौजूद स्टाफ के साथ पढ़ने वाली लड़कियों को भी कमेंट करता है. स्कूल में किसी तरह का विवाद होने पर बाहर उसे देखने लेने की धमकी दी. उसी के बाद तलवार लेकर उसे धमकाने के लिए पहुंचा था. इस मामले में नाबालिग बच्चे के साथ ही उसके पिता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है. उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

इंदौर में नाबालिग को गुस्सा नहीं हुआ बर्दाश्त

इंदौर। आजकल के बच्चों और युवाओं को जरा सी बात बर्दाश्त नहीं होती. मामूली सी बात और विवाद में वे आक्रोशित हो जाते हैं. इतनी ही नहीं कई बार तो आग बबूला होकर आपराधिक व प्राणघातक कदम उठा लेते हैं. इसी तरह का एक मामला एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है. यहां लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र दूसरे छात्रों से विवाद के बाद तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया. बच्चे का तलवार लेकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गुस्से में तलवार लेकर स्कूल पहुंचा छात्र

मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के छात्रों से ही एक 15 साल के छात्र का छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया. जब टीचरों ने छात्र को समझाइश दी, तो वह रास नहीं आया और उसने टीचरों के साथ भी अभद्रता कर दी. बच्चे ने स्कूल में कुर्सी टेबिल तोड़ी दी. इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया और धमकाने लगा. छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी.

यहां पढ़ें...

बच्चे के पिता को भी बनाया गया आरोपी

पुलिस ने मामले में 15 साल के छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में बच्चे के पिता को भी आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता मिस्त्री का काम करता है. थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक 'नाबालिग यहां मौजूद स्टाफ के साथ पढ़ने वाली लड़कियों को भी कमेंट करता है. स्कूल में किसी तरह का विवाद होने पर बाहर उसे देखने लेने की धमकी दी. उसी के बाद तलवार लेकर उसे धमकाने के लिए पहुंचा था. इस मामले में नाबालिग बच्चे के साथ ही उसके पिता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है. उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 31, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.