ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा को ले गया बिहार, किया दुष्कर्म, नाबालिग दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार - शादी का झांसा देकर भगा ले गया

दौसा से एक नाबालिग बालिका को एक युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया. आरोप है कि युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया है. पुलिस ने नाबालिग को बिहार से दस्तयाब कर लिया है. आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

girl detained from Bihar, accused also arrested
नाबालिग दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 7:20 PM IST

दौसा. जिले के पापड़दा थाने से एक नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर आरोपी बिहार ले गया. आरोप है कि आरोपी ने धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. पुलिस ने नाबालिग बालिका को बिहार के पूर्णिया के मरंगा क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया है. नाबालिग को ले जाने वाले आरोपी युवक को भी बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि दौसा जिले के पापड़दा थाने में 19 जनवरी को नाबालिग बालिका के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली उसकी बेटी 17 जनवरी की रात को खाना खाकर कमरे में पढ़ने के लिए गई थी. इस दौरान सुबह कमरे में जाकर देखा, तो बेटी गायब मिली. ऐसे में दो युवकों पर शक हुआ.

पढ़ें: दरिंदों ने महाराष्ट्र की महिला के साथ किया गैंगरेप, शादी का झांसा देकर बुलाया था धौलपुर

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दी दबिश: पापड़दा थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज होने के बाद टीम बनाकर आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई. लेकिन वहां आरोपी नहीं मिले. ऐसे में तकनीकी संसाधनों के जरिए आरोपियों की तलाश की गई. इस दौरान साइबर सेल के जरिए आरोपियों की लोकेशन बिहार में मिली.

पढ़ें: Girl Raped In Ajmer : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग बोली, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म: आरोपियों की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम को बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित मरंगा भेजा गया. जहां बिहार पुलिस की मदद से नाबालिग को दस्तयाब किया गया. नाबालिग बालिका ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे बहला—फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले गया था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया. वहीं पीड़ित नाबालिग बालिका के बयानों के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दौसा. जिले के पापड़दा थाने से एक नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर आरोपी बिहार ले गया. आरोप है कि आरोपी ने धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. पुलिस ने नाबालिग बालिका को बिहार के पूर्णिया के मरंगा क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया है. नाबालिग को ले जाने वाले आरोपी युवक को भी बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि दौसा जिले के पापड़दा थाने में 19 जनवरी को नाबालिग बालिका के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली उसकी बेटी 17 जनवरी की रात को खाना खाकर कमरे में पढ़ने के लिए गई थी. इस दौरान सुबह कमरे में जाकर देखा, तो बेटी गायब मिली. ऐसे में दो युवकों पर शक हुआ.

पढ़ें: दरिंदों ने महाराष्ट्र की महिला के साथ किया गैंगरेप, शादी का झांसा देकर बुलाया था धौलपुर

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दी दबिश: पापड़दा थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज होने के बाद टीम बनाकर आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई. लेकिन वहां आरोपी नहीं मिले. ऐसे में तकनीकी संसाधनों के जरिए आरोपियों की तलाश की गई. इस दौरान साइबर सेल के जरिए आरोपियों की लोकेशन बिहार में मिली.

पढ़ें: Girl Raped In Ajmer : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग बोली, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म: आरोपियों की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम को बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित मरंगा भेजा गया. जहां बिहार पुलिस की मदद से नाबालिग को दस्तयाब किया गया. नाबालिग बालिका ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे बहला—फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले गया था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया. वहीं पीड़ित नाबालिग बालिका के बयानों के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.