ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की की 40 वर्षीय व्यक्ति से हुई शादी! राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान - Child Marriage In Palamu - CHILD MARRIAGE IN PALAMU

Child Marriage In Palamu. पलामू में एक नाबालिग लड़की की शादी 40 साल के व्यक्ति से करने की बात समाने आई है. मामले की जानकारी मिलते ही महिला आयोग एक्टिव हो गई है और इस पर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

CHILD MARRIAGE IN PALAMU
CHILD MARRIAGE IN PALAMU
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 8:58 PM IST

पलामू: एक नाबालिग लड़की की 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी होने की बात सामने आई है. नाबालिग की जिस 40 वर्षीय व्यक्ति से शादी हुई है, वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. राष्ट्रीय महिला आयोग से पूरे मामले शिकायत की गई है, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पलामू पुलिस से जांच करने को कहा है.

यह पूरा मामला पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन करते हुए लड़की के परिजनों से संपर्क किया है. पुलिस ने परिजनों से लड़की की उम्र के बारे में जानकारी मांगी है. शनिवार को स्कूल खुलने के बाद लड़की की उम्र का सत्यापन किया जा सकेगा. ग्रामीण के अनुसार लड़की अपने ससुराल में है.

ग्रामीणों के अनुसार पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक लड़की की शादी बिहार के औरंगाबाद में हुई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की गई थी, जिसके बाद महिला आयोग से पलामू पुलिस को कॉल आया था. पूरे मामले में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया बताया कि यह शिकायत की गई है कि एक नाबालिग लड़की की शादी 40 वर्ष के व्यक्ति से की गई है. पूरे मामले में हुसैनाबाद पुलिस जांच कर रही है. परिजनों से संपर्क किया गया है, उम्र को सत्यापित किया जा रहा है. जांच के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पलामू: एक नाबालिग लड़की की 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी होने की बात सामने आई है. नाबालिग की जिस 40 वर्षीय व्यक्ति से शादी हुई है, वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. राष्ट्रीय महिला आयोग से पूरे मामले शिकायत की गई है, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पलामू पुलिस से जांच करने को कहा है.

यह पूरा मामला पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन करते हुए लड़की के परिजनों से संपर्क किया है. पुलिस ने परिजनों से लड़की की उम्र के बारे में जानकारी मांगी है. शनिवार को स्कूल खुलने के बाद लड़की की उम्र का सत्यापन किया जा सकेगा. ग्रामीण के अनुसार लड़की अपने ससुराल में है.

ग्रामीणों के अनुसार पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक लड़की की शादी बिहार के औरंगाबाद में हुई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की गई थी, जिसके बाद महिला आयोग से पलामू पुलिस को कॉल आया था. पूरे मामले में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया बताया कि यह शिकायत की गई है कि एक नाबालिग लड़की की शादी 40 वर्ष के व्यक्ति से की गई है. पूरे मामले में हुसैनाबाद पुलिस जांच कर रही है. परिजनों से संपर्क किया गया है, उम्र को सत्यापित किया जा रहा है. जांच के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

दुमका में 13 साल की नाबालिग की कराई जा रही थी शादी, बाल कल्याण समिति की तत्परता से रोका गया विवाह - Child marriage in Dumka

गिरिडीह में बाल विवाह: लड़की के मां-बाप के साथ परदेसी दूल्हा समेत 7 पहुंचे हवालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.