ETV Bharat / state

रांची में फिर हैवानों ने लूट ली एक लड़की की अस्मत, चलती कार में नाबालिग के साथ गैंगरेप - gang rape in ranchi - GANG RAPE IN RANCHI

Gang rape with minor. रांची में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ है. घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Minor girl gang raped in moving car in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 11:51 AM IST

रांचीः राजधानी में एक गरीब मासूम नाबालिग के साथ चार दरिंदो ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मामला रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र का है. गैंगरेप की इस वारदात ने ओरमांझी थाने की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.

कार में उठा ले गए दरिंदे

रांची के ग्रामीण इलाकों में खुलेआम दरिंदे घूम रहे हैं. खरसीदाग ओपी क्षेत्र में फौजी की पत्नी के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद अब रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में भी चार हैवानों ने एक 15 वर्षीय लड़की की अस्मत लूट ली. पीड़ित लड़की ओरमांझी इलाके में अपनी मां के साथ छोटे-मोटे काम करके और कभी कभी भीख मांग कर गुजारा किया करती थी.

मंगलवार की देर रात लड़की ओरमांझी के पंचायत सचिवालय के पास सोई हुई थी. इसी दौरान कुछ युवक कार से लड़की के पास पहुंचे और उसे जबर्दस्ती कार में बिठा लिया, इसके बाद नाबालिग को आनंदी बगीचा ले गए, जहां सभी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार अपराधियों ने आनंदी बगीचा के पास सड़क पर नाबालिग को फेंक दिया और फरार हो गए.

ओरमांझी पुलिस की भूमिका पर सवाल

घटना मंगलवार की रात की ही है, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ओरमांझी पुलिस के द्वारा इस मामले में पर्दा डालने की पूरी कोशिश की गई, ताकि बात मीडिया तक न पहुंचे. जिस इलाके में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है, उस इलाके में ओरमांझी पुलिस का माइक और पीसीआर वाहन हमेशा पेट्रोलिंग करते रहता है. मामले की जानकारी के लिए ओरमांझी थानेदार आलोक सिंह को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

सीसीटीवी में दिखे है अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल अपराधियों की तस्वीर पंचायत भवन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयोग की गई कार की तलाश भी की जा रही है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गैंगरेप का मामला सही है. इस संबंध में ओरमांझी थाने में एफआईआर की दर्ज की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है वह जल्द ही पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

चाईबासा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - rape in chaibasa

खूंटी में नाबालिग से दुष्कर्म, शौच के लिए खेत में गई थी लड़की - Rape in Khunti

पहाड़िया महिला के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार - Rape accused arrested

रांचीः राजधानी में एक गरीब मासूम नाबालिग के साथ चार दरिंदो ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मामला रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र का है. गैंगरेप की इस वारदात ने ओरमांझी थाने की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.

कार में उठा ले गए दरिंदे

रांची के ग्रामीण इलाकों में खुलेआम दरिंदे घूम रहे हैं. खरसीदाग ओपी क्षेत्र में फौजी की पत्नी के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद अब रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में भी चार हैवानों ने एक 15 वर्षीय लड़की की अस्मत लूट ली. पीड़ित लड़की ओरमांझी इलाके में अपनी मां के साथ छोटे-मोटे काम करके और कभी कभी भीख मांग कर गुजारा किया करती थी.

मंगलवार की देर रात लड़की ओरमांझी के पंचायत सचिवालय के पास सोई हुई थी. इसी दौरान कुछ युवक कार से लड़की के पास पहुंचे और उसे जबर्दस्ती कार में बिठा लिया, इसके बाद नाबालिग को आनंदी बगीचा ले गए, जहां सभी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार अपराधियों ने आनंदी बगीचा के पास सड़क पर नाबालिग को फेंक दिया और फरार हो गए.

ओरमांझी पुलिस की भूमिका पर सवाल

घटना मंगलवार की रात की ही है, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ओरमांझी पुलिस के द्वारा इस मामले में पर्दा डालने की पूरी कोशिश की गई, ताकि बात मीडिया तक न पहुंचे. जिस इलाके में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है, उस इलाके में ओरमांझी पुलिस का माइक और पीसीआर वाहन हमेशा पेट्रोलिंग करते रहता है. मामले की जानकारी के लिए ओरमांझी थानेदार आलोक सिंह को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

सीसीटीवी में दिखे है अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल अपराधियों की तस्वीर पंचायत भवन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयोग की गई कार की तलाश भी की जा रही है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गैंगरेप का मामला सही है. इस संबंध में ओरमांझी थाने में एफआईआर की दर्ज की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है वह जल्द ही पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

चाईबासा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - rape in chaibasa

खूंटी में नाबालिग से दुष्कर्म, शौच के लिए खेत में गई थी लड़की - Rape in Khunti

पहाड़िया महिला के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार - Rape accused arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.