धनबादः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली दो घटना हुई है. जिसमें धनसार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं दूसरी घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुई है. गोविंदपुर इलाके में एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. दोनों ही मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. साथ ही कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पहले प्रेमी ने खुद किया नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, फिर किया छह दोस्तों के हवाले
जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के बुलावे पर धनसार थाना क्षेत्र में मिलने पहुंची थी. जहां पहले से मौजूद प्रेमी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद लड़की को अपने छह दोस्तों के हवाले कर दिया. सभी छह आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही इस दौरान दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया.
पुलिस ने पीड़िता का कराया मेडिकल
नाबालिग लड़की के शोर मचाने के बाद सातों आरोपी वहां से भाग गए. वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और नाबालिग लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने जांच के दौरान मौके से एक मोबाइल भी जब्त किया है.
गैंगेरप पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
मंगलवार को पीड़िता धनसार थाना पहुंची और अपने प्रेमी के अलावा छह अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल करा कर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है. लड़की के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी एक नाबालिग से दुष्कर्म
वहीं गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं मामले में सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान लिया है. पीड़िता को शेल्टर होम में रखा गया है.
गैंगरेप मामले में सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान
इस संबंध में सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि धनसार में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी पीड़िता को हर संभव मदद देगी.
दोनों मामलों में पुलिस कर रही कार्रवाईः सिटी एसपी
वहीं मामले में सिटी एसपी अजित कुमार ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. गोविंदपुर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. धनसार में गैंगरेप मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
रांची में आर्मी जवान की पत्नी के साथ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Gang rape in Ranchi