चूरू : सरदारशहर थाना इलाके के एक गांव में रविवार को स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा और युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. तबीयत खराब होने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों MICU वार्ड में भर्ती हैं. फिलहाल दोनों का का इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है.
दोनों की हालत स्थिर : सरदारशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि नाबालिग छात्रा और युवक ने किन परिस्थितियों में ये कदम उठाया, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. डीओ पर्चा ब्यान लेने गए हैं और पर्चा बयान के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना के पीछे का कारण क्या है. बरहाल दोनों का राजकीय भरतिया अस्पताल के MICU वार्ड में उपचार जारी है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : 13 साल की बालिका ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
नाबालिग 10वीं कक्षा की छात्रा : नाबालिग छात्रा और युवक दोनों एक ही गांव के हैं, जिन्होंने रविवार अलसुबह घर पर ही आत्महत्या की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर परिजन दोनों को रतनगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भरतिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. दोनों का इलाज चल रहा है. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग 10वीं कक्षा की छात्रा है. वहीं, 18 वर्षीय युवक मैकेनिक का कार्य करता है.
इसे भी पढ़ें : एक माह से होटल में रह रहे युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल किया जब्त - Youth Committed Suicide