बिलासपुर: बिलासपुर के जुना में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में 15 साल के छोटू की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. दुकान संचालक को तब पता चला जब लिफ्ट से खून की बूंदें नीचे टपक रही थी. पुलिस ने इलेक्ट्रिकल्स दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला: ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां 15 साल का छोटू नाम का लड़का एक इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में काम करता था. वह लिफ्ट में सामान लोड कर रहा था. इसी दौरान सामान लोड करते वक्त चलती लिफ्ट में वह अपना सिर बाहर निकाल रहा था. इस वजह से लिफ्ट की गेट में फंसने से नाबालिक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की उम्र 15 साल बताई जा रही है. एफआईआर दर्ज की है. इलेक्ट्रिकल्स दुकान में काम करने के दौरान ओपन लिफ्ट में फंसकर नाबालिग मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
सिर पर चोट लगने से हुई मौत: इस बारे में दुकान संचालक भरत ने बताया, "मृत बच्चे का नाम छोटू है. उसकी मां पिछले 15 वर्ष से हमारे यहां काम कर रही है. इस वजह से वह 4 घंटे के लिए छोटू को हमारे दुकान में छोड़ कर जाती थी. सुबह 11 बजे छोटू दुकान में था. दुकान में साफ-सफाई का काम कर रहा था. इस दौरान लिफ्ट के साइड से शायद उसने अपना सिर निकाल दिया होगा, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई. चोट लगने के कारण उसका काफी खून बहा. शायद इस कारण उसकी मौत हो गई."
मृतक दुकान के चौथे माले में लिफ्ट से टकरा कर हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल आगे की कागजी कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है. -एस आर साहू, थाना प्रभारी, कोतवाली
बता दें कि सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.