हरिद्वार: रुड़की और हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से तमंचे के बल पर सोने के कुंडल और चेन लूट मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जबकि फरार अन्य साथी की तलाश की जा रही है. नाबालिग के कब्जे से बाली के दो टुकड़े, एक झुमका, वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग के पिता हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं.
दो महिलाओं से तमंचे के बल पर लूट: बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी विमला देवी और सरिता रावत रोज की तरह दूध लेने के लिए कृष्णा नगर में एक दूध की डेयरी पर गई थी. इसी दौरान उनके पास दो बाइक सवार युवक आए और रामनगर का रास्ता पूछा. महिलाओं के उत्तर देते समय बाइक सवार एक बदमाश ने तमंचा दिखाकर दोनों महिलाओं के कानों से सोने के कुंडल झपट लिए और घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं, ज्वालापुर में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की घटना के तीसरे दिन सिंहद्वार क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली गई थी.
नशे के शौक ने नाबालिग को बनाया चोर: लूट की दोनों घटनाओं के बाद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जल्द से जल्द मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. निर्देश मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसी क्रम में आज एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. जांच में सामने आया कि नाबालिग नशे के शौक को पूरा करने के लिए इससे पहले की गई वारदातों के चलते विभिन्न धाराओं में बाल संरक्षण गृह भेजा जा चुका है.
बाल सुधार गृह जा चुका है नाबालिग: साल भर पहले एक शादी समारोह में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में भी नाबालिग ने रुड़की क्षेत्र में एक कारोबारी की दुकान में फायर किया था और फिर घर में घुसकर गोली चलाई थी. पहले मामले में कोर्ट ने तुरंत जमानत दे दी थी, जबकि दूसरे मामले में कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेजा था, लेकिन बाल सुधार गृह जाने के बाद भी वह नहीं सुधरा.
ये भी पढ़ें-