चूरू : रतनगढ़ थाना इलाके की 12 वर्षीय नाबालिग ने अपने सौतेले पिता और सौतेले भाई पर उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है. सरकारी स्कूल की अध्यापिका की सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने रतनगढ़ पुलिस के साथ मिलकर गांव से नाबालिग बालिका का रेसक्यू किया और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के कार्यालय लाकर काउंसलर वर्षा कंवर ने नाबालिग की काउंसलिंग की.
8 माह से चल रहा था छेड़छाड़ : चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि नाबालिग ने काउंसलिंग मे बताया कि उसके पिता की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उसकी मां पिछले 5 साल से एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. बालिका ने बताया कि वो तीन बहनें हैं, जिसमें वो सबसे बड़ी है. उसका आरोप है कि आठ माह पहले सौतेला भाई उसके साथ छेड़छाड़ करता था. इसके बाद उसकी शादी हो गई और वह महाराष्ट्र में रहने लगा. इसके बाद सौतेले पिता उसके साथ पिछले आठ माह से छेड़छाड़ करते और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे.
इसे भी पढ़ें. राजसमंद : स्कूल शिक्षक ने की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
महिला अध्यापक को बताई पूरी कहानी : पन्ने सिंह ने बताया कि नाबालिग का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया गया. इसके बाद बाल कल्याण समिति में पेश किया गया, जिसके बाद उसे अस्थाई आश्रय के लिए सखी सेंटर में रखा गया है. काउंसलिंग में सामने आया कि चार दिन पहले 12 वर्षीय नाबालिग ने अपनी स्कूल टीचर को उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया. इस पर स्कूल टीचर ने नाबालिग की मां को बुलाकर समझाइश की.