देहरादून: उत्तराखंड भाजपा चुनाव जीतने के लिए नित नई योजनाएं अपना रही है. जहां एक ओर भाजपा ग्राउंड जीरो पर अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने बूथों पर पन्ना प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
बीजेपी में टॉप टू बॉटम बनेंगे पन्ना प्रमुख: इसके लिए उनके संबंधित बूथ के पन्ने में शामिल सभी मतदाताओं को मतदान कराने की उनकी जिम्मेदारी होगी. दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भाजपा से कोसों दूर नजर आ रही है. ना ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कोई विजन दिख रहा है और ना ही कोई बड़ा रोड मैप दिखाई दे रहा है. जहां एक ओर पीएम मोदी और जेपी नड्डा उत्तराखंड में रैली कर चुके हैं, वहीं कांग्रेस के दिग्गज अभी तक उत्तराखंड ही नहीं आए हैं.
बीजेपी ने बनाई अचूक रणनीति: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें महज 14 दिन का ही वक्त बचा है. उसमें से भी 2 दिन पहले ही चुनावी रैलियां और प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम बंद हो जाएंगे. हालांकि उस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर सकते हैं. चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही भाजपा अपनी जीत के लिए नई योजनाएं बना रही है. इसी क्रम में भाजपा ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री समेत भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी का भी निर्वहन करेंगे. ताकि भाजपा ने जो लक्ष्य रखा है, उसको पूरा कर सके.
चुनाव तैयारी के मोर्चे पर पिछड़ी कांग्रेस! इसके उलट मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव को लेकर जो पहले रणनीति तैयार की थी, उसी रणनीति पर ही काम कर रही है. बावजूद इसके कांग्रेस इस बात पर जोर दे रही है कि वो प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को जीतेगी. बहरहाल, जो भी हो, ये तो चुनाव परिणाम बताएंगे, लेकिन चुनावी तैयारी में भाजपा, कांग्रेस से कोसों आगे नजर आ रही है. ये बात इसलिए भी कही जा रही है, क्योंकि भाजपा में स्टार प्रचारक के आने का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका है. उधर कांग्रेस ने अब जाकर राहुल गांधी और प्रियंका का प्रचार कार्यक्रम जारी किया है.
BJP वोटरों को ऐसे बूथों तक लाएगी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बूथ प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम तय किए गए हैं. इसके तहत पद संभालेने वाला नेता हर बूथ पर पांच बैठकें करेगा. साथ ही भाजपा के हर कार्यकर्ता को पन्ना प्रमुख बनना है, जिसके तहत वह खुद भी पन्ना प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी मंत्री, विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पन्ना प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. पन्ना प्रमुख के रूप में इस तरह की रणनीति तैयार करनी है कि जितने भी मतदाता उनके पन्ने में हैं, उन सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाकर मतदान कराया जाए. क्योंकि चुनाव बूथ पर लड़ा जाना है.
कांग्रेस का है ये प्लान: वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए कांग्रेस काम कर रही है. जिसके तहत हर बूथ पर पांच-पांच लोगों को प्रशिक्षित किया है. साथ ही वार रूम से जोड़ा गया है. इसी के साथ ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर भी वार रूम बनाए गए हैं. लिहाजा कांग्रेस से कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही जोशी ने कहा कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए उत्तराखंड की जनता तैयार बैठी है. लिहाजा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिस तरह से काम कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि पांचों लोकसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी.
ये भी पढ़ें:
- रुद्रपुर विजय शंखनाद रैली: PM का वादा- तीसरे टर्म में 'जीरो बिजली बिल', भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत
- पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- देश में आग लगाने की बात करने वालों को कर दें साफ
- उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा
- जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में की चुनावी रैली, कांग्रेस को जमकर घेरा, याद दिलाये UPA के घोटाले
- उत्तराखंड कांग्रेस के प्रचार को धार देंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी संभालेंगी मोर्चा, इन डेट्स को होगी चुनावी रैली
- 'कांग्रेस गाली देने वाले नहीं, विकास की बात करने वाले स्टार प्रचारकों को लाएगी', स्टार प्रचारकों पर पॉलिटिक्स तेज