इंदौर। गुरुवार को खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग संभागीय बैठक लेने के लिए इंदौर पहुंचे. यहां मीडिया प्रतिनिधियों ने जब अंतरिम बजट को लेकर मंत्री की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने बजट के स्थान पर विभागीय बैठक की जानकारी संबंधी प्रश्न करने को कहा. इसके बावजूद जब उन्हें बजट के बारे में जवाब देना ही पड़ा तो उन्हें मजबूरन इसे लोक कल्याणकारी बताया. वह मोदी सरकार की नीतियां गिनाने लगे.
बजट को जनहितैषी बताया
मंत्री सारंग ने केंद्र सरकार के बजट को आम जनता के लिए हितेषी और जन कल्याणकारी बताते हुए तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से आम जनता को हर सुविधा का लाभ मिले, इस मूल उद्देश्य को देखते हुए यह बजट तैयार किया गया है, जिसके लिए मैं केंद्र की सरकार को धन्यवाद प्रेषित करता हूं. उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश की आम जनता के लिए लाभकारी साबित होगा. मोदी सरकार ने हर वर्ग की फिक्र की है. यह बजट सभी के लिए लाभदायक है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं
मंत्री सारंग ने प्रदेश के युवाओं को खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय के माध्यम से दी जा रही खेल सुविधाओं के बारे में चर्चा की. प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसके लिए इंदौर में संभाग की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में खेल एवं योग कल्याण मंत्रालय से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया जाएगा. प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सहयोगात्मक रवैया रखती है.