कुचामनसिटी. प्रदेश के राज्य मंत्री व नवां विधायक विजय सिंह चौधरी रविवार को कुचामन पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के सरला बिरला कल्याण मंडप स्थित भीमराव अंबेडकर भवन में जन सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या सुनने के साथ ही मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को अविलंब मामले के निस्तारण का निर्देश दिया. वहीं, जन सुनवाई के दौरान लोगों ने पानी, बिजली, सफाई, मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण, सड़क निर्माण समेत अन्य मौलिक समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. इसके बाद मंत्री ने तुरंत अधिकारियों से फोन पर वार्ता किया और उन्हें सभी समस्याओं को बिना समय गंवाए निस्तारित करने का निर्देश दिया.
इससे पहले मंत्री ने भीमराव अंबेडकर भवन स्थित उनके कार्यालय जन सेवा केंद्र का विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया. साथ ही जन सुनवाई के लिए जन सेवा केंद्र पर पूर्व मास्टर रामचंद्र चौधरी को नियुक्त किया गया. बताया गया कि यहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी. मंत्री ने बताया कि वे स्वयं अपने दौरे के दौरान अंबेडकर भवन में नियमित तौर पर जन सुनवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ें - मंत्री चौधरी ने बालाजी मंदिर में झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता तीर्थ अभियान का शुभारंभ, कही ये बड़ी बात
वहीं, जन सुनवाई में विजेंद्र सिंह भावता, पूर्व अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता, पार्षद सुरेश सिखवाल, पार्षद भागीरथ कुमावत, पार्षद नरसी कुमावत, पार्षद अयूब शेख, पार्षद बाबूलाल कुमावत, शेखर कड़वा, कुंजबिहारी जोशी, सुभाष कड़वा, राम अवतार लाटा, दिनेश सर्राफ, अनंत तिवाड़ी, देशी गुर्जर, मुन्ना अग्रवाल, हीरा कड़वा, प्रमोद आर्य, मनोज स्नेही, राजू चौधरी, नारायण साहू, अश्वनी खालड़का, सन्दीप जैन और हारून कारीगर मौजूद रहे.