धमतरी: छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का रंग छाया हुआ है. यहां मंत्री से लेकर आमजन तक सभी हरेली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. धमतरी के प्रभारी मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टंकराम वर्मा धमतरी के खुरतली गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को खेत में रोपा लगाते देखा उसके बाद उन्होंने गाड़ी रुकवाई और खेत में पहुंच गए. टंकराम वर्मा ने किसानों के साथ मिलकर रोपा लगाया.
हल और गाय की मंत्री टंकराम वर्मा ने की पूजा: मंत्री टंकराम वर्मा ने हल और गाय की पूजा इस मौके पर की. उन्होंने किसान रोहित साहू के साथ खेत में रोपा लगाया. मंत्री जी के इस अंदाज को देखकर हर कोई दंग रह गया. किसान से लेकर आमजन तक सभी मंत्री जी की इस सादगी की तारीफ करते दिखे.
मंत्रीजी ने की गेड़ी की सवारी: इस दौरान मंत्री जी ने गेड़ी की भी सवारी की. वह गेड़ी चढ़े और किसानों के साथ हरेली तिहार का आनंद उठाया. मंत्री टंकराम वर्मा किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह लोगों से जुड़े हुए हैं. संगीत का ज्ञान भी मंत्री जी को है. वह हारमोनियम वादक भी हैं. इस बार धमतरी में मंत्री जी का किसान प्रेम देखने को मिला. इसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस और अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सबने मंत्री जी की तारीफ की है.
हरेली का तिहार कृषि और हरियाली से जुड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ में इस तिहार के दिन लोग हल और कृषि से जुड़े औजारों की पूजा करते हैं. इस दिन लोग भगवान से खेत में अच्छे उपज की कामना करते हैं.