ETV Bharat / state

खंडोली और उसरी वाटरफॉल की व्यवस्था का मंत्री ने लिया जायजा, 35 - 35 पुलिस बल के अलावा स्थानीय कार्यकर्त्ता तैनात - MINISTER SUDHIVYA KUMAR

नववर्ष को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. मंत्री सुदिव्य कुमार खुद ही पर्यटक और पिकनिक स्पॉट की जानकारी ले रहे हैं.

Minister Sudhivya Kumar reviewed arrangements at Khandoli and Usri waterfalls
मंत्री सुदिव्य कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 10:23 PM IST

गिरिडीहः नववर्ष की खुशी मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. पिकनिक मनाने की प्लानिंग हजारों लोगों ने कर रखी है. जिले के खंडोली जलाशय और उसरी वाटरफॉल में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में इन दोनों स्थानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है. मंगलवार को मंत्री सुदिव्य कुमार इन दोनों स्थानों पर पहुंचे और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. मंत्री के साथ गिरिडीह के एसपी डॉक्टर बिमल कुमार भी मौजूद.

खंडोली और उसरी वाटरफॉल की व्यवस्था का मंत्री ने लिया जायजा (ईटीवी भारत)

मंत्री ने एसपी से उन सभी बातों पर चर्चा की जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. यह भी पूछा कि कितने बलों की तैनाती की जा रही है. कितने पुलिस पदाधिकारी वर्दी में और कितने सादे लिबास में रहेंगे. गोताखोर की क्या व्यवस्था है, मेडिकल इमरजेंसी की क्या व्यवस्था है. एसपी से पूरी जानकारी लेने के बाद. मंत्री ने वॉटरफॉल में सक्रिय रहने वाले स्थानीय कार्यकर्ताओं संग बैठक की. कार्यकर्ताओं को भी कई टिप्स दिए गए. इसी तरह खंडोली में भी पुलिस पदाधिकारी के अलावा स्थानीय संचालक प्रमोद कुमार संग बैठक की.

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. खंडोली में 35 बलों की तैनाती की गई है. इसी तरह वॉटरफॉल में 35 पुलिस बल के अलावा 35 स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी तैनात किया गया है. नववर्ष को लोग उत्साह के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. मंत्री ने लोगों को नव वर्ष की बधाई भी दी.

इधर एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी बताया कि बलों की तैनाती के अलावा गश्ती दल की अलग से व्यवस्था की गई है. पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. व्यवधान करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है. इस दौरान मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह के बगोदर में हैं कई पर्यटन स्थल, सैलानियों की उमड़ती है भीड़, कुदरत के खूबसूरत नजारे का उठाते हैं आनंद

धनबाद का तोपचांची झील बनेगा पर्यटन हब, मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया निरीक्षण

प्लास्टिक मुक्त बनेगा उसरी वाटरफॉल, रोजगार की भी वैकल्पिक व्यवस्था

गिरिडीहः नववर्ष की खुशी मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. पिकनिक मनाने की प्लानिंग हजारों लोगों ने कर रखी है. जिले के खंडोली जलाशय और उसरी वाटरफॉल में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में इन दोनों स्थानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है. मंगलवार को मंत्री सुदिव्य कुमार इन दोनों स्थानों पर पहुंचे और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. मंत्री के साथ गिरिडीह के एसपी डॉक्टर बिमल कुमार भी मौजूद.

खंडोली और उसरी वाटरफॉल की व्यवस्था का मंत्री ने लिया जायजा (ईटीवी भारत)

मंत्री ने एसपी से उन सभी बातों पर चर्चा की जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. यह भी पूछा कि कितने बलों की तैनाती की जा रही है. कितने पुलिस पदाधिकारी वर्दी में और कितने सादे लिबास में रहेंगे. गोताखोर की क्या व्यवस्था है, मेडिकल इमरजेंसी की क्या व्यवस्था है. एसपी से पूरी जानकारी लेने के बाद. मंत्री ने वॉटरफॉल में सक्रिय रहने वाले स्थानीय कार्यकर्ताओं संग बैठक की. कार्यकर्ताओं को भी कई टिप्स दिए गए. इसी तरह खंडोली में भी पुलिस पदाधिकारी के अलावा स्थानीय संचालक प्रमोद कुमार संग बैठक की.

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. खंडोली में 35 बलों की तैनाती की गई है. इसी तरह वॉटरफॉल में 35 पुलिस बल के अलावा 35 स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी तैनात किया गया है. नववर्ष को लोग उत्साह के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. मंत्री ने लोगों को नव वर्ष की बधाई भी दी.

इधर एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी बताया कि बलों की तैनाती के अलावा गश्ती दल की अलग से व्यवस्था की गई है. पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. व्यवधान करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है. इस दौरान मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह के बगोदर में हैं कई पर्यटन स्थल, सैलानियों की उमड़ती है भीड़, कुदरत के खूबसूरत नजारे का उठाते हैं आनंद

धनबाद का तोपचांची झील बनेगा पर्यटन हब, मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया निरीक्षण

प्लास्टिक मुक्त बनेगा उसरी वाटरफॉल, रोजगार की भी वैकल्पिक व्यवस्था

Last Updated : Dec 31, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.