नालंदा: बिहार के नालंदा में कॉलेज के प्रोफेसर को मंत्री जी से गले लगना भारी पड़ गया. यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार प्रोफेसर पर भड़क गए, जिसके बाद माहौल गर्म हो गया. उन्होंने प्रोफेसर से कहा कौन हो तुम? हटो इधर, बुझा रहा है रिश्तेदार हैं हम, समधी मिलन करने आए हैं क्या ? जिसके बाद प्रोफेसर को मंत्री से माफी मांगनी पड़ी तब जाकर कार्यक्रम शुरू हो सका.
क्या है पूरा मामला: दरअसल नालंदा में सासंद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर नगर निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें गर्मी को देखते हुए 22 वाटर टैंकर को रवाना करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए सांसद, किसान कॉलेज परिसर में मौजूद प्रोफेसर व अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
नालंदा में भड़के मंत्री श्रवण कुमार: मंत्री और सांसद के स्वागत में जब किसान कॉलेज के प्रोफेसर सुधीर रंजन, मंत्री श्रवण कुमार को शॉल और गुलाब फूल भेंट कर गले मिलने लगे तो श्रवण कुमार भड़क उठे. उन्होंने कहा कि क्या यही अनुशासन है ? ऐसे बुझा रहा है जैसे हम इनके रिश्तेदार लगते हैं, समधी मिलन करने आए हैं. जिसके बाद प्रोफेसर को मंत्री से माफी मांगनी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ.
वाटर टैंक उद्घाटन का था कार्यक्रम: दरअसल मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहाशरीफ के किसान कॉलेज परिसर में अनुशंसित सभी नगर निकायों के लिए 22 वॉटर टैंकर का उद्घाटन किया. इस दौरान श्रवण कुमार ने कहा कि नालंदा के सांसद की यह योजना काफी उपयोगी है. सभी नगर निकायों में गली-गली पेयजल की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. यह योजना आने वाले भीषण गर्मी में मील का पत्थर साबित होगा.
"जनता के पेयजल की समस्या कुछ हद तक दूर किए गए हैं, जो अपने आप में एक मिसाल है. जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमें अपना जनप्रतिनिधि बनाया, उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करते हैं और हमसे भविष्य में जो भी कुछ बन पड़ेगा, हम उसे पर खरा उतरेंगे. आगे जरूरत पड़ने पर ग्रामीण व अन्य क्षेत्रों में भी टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें: चिराग के कारण सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा? बोले श्रवण कुमार- 'समय आते सब ठीक हो जाएगा, मिलकर चुनाव लड़ेंगे'