पटना: जेडीयू की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक समारोह को सफल बनाने में लगे हुए हैं. बिहार परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भी पटना के पुनपुन के डुमरीवासियों को जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इस दौरान उन्होंने सभी से शक्ति प्रदर्शन करने की अपील करते हुए कहा कि बिना शक्ति के भक्ति नहीं होती है.
मंत्री शीला मंडल ने लोगों को दिया न्योता: इस दौरान मंत्री शीला मंडल ने 24 जनवरी के लिए लोगों को न्योता देते हुए कहा कि पिछड़े, अति पिछड़े एवं वंचितों की आवाज बनने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार को आत्मसात करने की जरूरत है. सभी को एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है.
'कर्पूरी जी की विचारधारा को आगे बढ़ाना है मकसद': मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने के लिए सभी नेता, कार्यकर्ता व मंत्री गांव-गांव घूमकर लोगों के बीच कर्पूरी ठाकूर की विचारधारा को साझा कर रहे हैं. ताकि लोग उनके महत्व को समझें और उनके बताए रास्ते पर चलने का काम करें. वहीं लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
चुनावी तैयारी में जुटा जेडीयू: दरअसल कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा समाज से आते थे, उनकी जाति की आबादी भले ही कम थी, लेकिन अतिपिछड़ा और पिछडा समाज में वह बेहद लोकप्रिय थे. ऐसे में 2024 में लोकसभा चुनाव के रूप में राजनीतिक दलों की अग्नि परीक्षा होनी है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार बिहार में सभी दल महापुरुषों की जयंती मना कर खुद को उस वर्ग का सच्चा हिमायती बनाने की कोशिश में जुटे हैं ताकि चुनाव में उन्हें लाभ हो.
"जननायक कर्पूरी ठाकुर एक विचार हैं. जो पिछड़े, अति पिछड़े, वंचित वर्गों के जन-जन में समाए हुए थे. उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. 24 जनवरी को एकजुट होकर अपने शक्ति का प्रदर्शन कीजिए. बिना शक्ति के भक्ति नहीं होती."- शीला मंडल, मंत्री, बिहार सरकार
पढ़ें: पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती पर CM नीतीश और राज्यपाल ने अर्पित की पुष्पांजलि