रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही घुसपैठियों को यहां रहने का अधिकार नहीं रहेगा. अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि अभी तक हम संथालों की बात कर रहे थे, लेकिन स्थिति यह है कि अब बांग्लादेशी घुसपैठिए रांची तक पहुंच गए हैं.
उन्होंने कहा कि राजधानी में रहने वाले फेरीवाले खुद को मुर्शिदाबाद का बताते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि वे बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, जो यहां के मजदूरों का हक मार रहे हैं. कम पैसे में काम कर ये फेरीवाले यहां के मजदूरों और उनके परिजनों का हक मार रहे हैं. राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद उन्हें यहां रहने का अधिकार नहीं रहेगा.
इस मौके पर संजय सेठ ने राज्य सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि आज से ठीक एक महीने बाद यानी 23 नवंबर को यह सरकार बर्खास्त हो जाएगी. सरकार की वादाखिलाफी से राज्य की जनता परेशान और ठगा हुआ महसूस कर रही है. इस सरकार ने युवाओं से लेकर मजदूरों तक सभी को ठगा है.
गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी नामांकन करेंगे दाखिल
रांची लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हटिया सीट से नवीन जायसवाल, रांची सीट से सीपी सिंह, कांके सीट से जीतू चरण राम और मांडर से सन्नी टोप्पो गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि नामांकन से पहले हरमू और मोरहाबादी मैदान में चुनावी सभाएं होंगी, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.
इस मौके पर सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा चरम पर है. इस वजह से वे राज्य में नई सरकार बनाने के लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा. मुझे उम्मीद है कि हमें एक बार फिर जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
आचार संहिता लागू होने से पहले रांची में विधायकजी ने किया दनादन शिलान्यास