ETV Bharat / state

"सभी टीचर्स नेशनल अचीवमेंट सर्वे में दें अपना सहयोग, ये है प्रदेश की प्रतिष्ठा का सवाल" - NATIONAL ACHIEVEMENT SURVEY

नेशनल अचीवमेंट सर्वे जल्द ही हिमाचल प्रदेश में होने जा रहा है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने टीचर्स से सहयोग की अपील की.

MINISTER ROHIT THAKUR
रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 10:21 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नेशनल अचीवमेंट सर्वे दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से मिशन मोड में आकर कार्य करने की अपील की.

यह अपील शिक्षा मंत्री ने धर्मपुर में अंडर-14 स्कूली छात्रों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह के दौरान की. रोहित ठाकुर ने कहा "कभी हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऐसा था कि केरल के बाद हम दूसरे स्थान पर आते थे, लेकिन अब हिमाचल 21 वें पायदान पर जा पहुंचा है."

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (ETV Bharat)

दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में होने वाले इस सर्वे में कक्षा तीसरी, छठी और नौवीं के बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की जाएगी. इस बार हिमाचल ने बेहतर स्थिति में आना है और इसके लिए शिक्षकों को जी-जान लगाकर मेहनत करनी होगी. इसके लिए सभी शिक्षकों को संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है.

इस मौके पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने कहा आज हमें इस बात का मंथन करने की जरूरत है कि स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षा की अलख को कैसे जलाया जाए और इसके लिए रेजिडेंशियल स्कूलों पर काम करने की जरूरत है.

धर्मपुर में भी रेजिडेंशियल स्कूल का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए मौजूदा सरकार ने 24 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के सामने आज यह सबसे बड़ी चुनौती है कि प्रदेश के शिक्षा के स्तर को फिर से ऊपर उठाना है और वे व्यक्तिगत तौर पर इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे

ये भी पढ़ें: HRTC बस में सामान भेजना हुआ महंगा, जानें अब लगेज भेजने पर लगेगा कितना शुल्क ?

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नेशनल अचीवमेंट सर्वे दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से मिशन मोड में आकर कार्य करने की अपील की.

यह अपील शिक्षा मंत्री ने धर्मपुर में अंडर-14 स्कूली छात्रों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह के दौरान की. रोहित ठाकुर ने कहा "कभी हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऐसा था कि केरल के बाद हम दूसरे स्थान पर आते थे, लेकिन अब हिमाचल 21 वें पायदान पर जा पहुंचा है."

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (ETV Bharat)

दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में होने वाले इस सर्वे में कक्षा तीसरी, छठी और नौवीं के बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की जाएगी. इस बार हिमाचल ने बेहतर स्थिति में आना है और इसके लिए शिक्षकों को जी-जान लगाकर मेहनत करनी होगी. इसके लिए सभी शिक्षकों को संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है.

इस मौके पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने कहा आज हमें इस बात का मंथन करने की जरूरत है कि स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षा की अलख को कैसे जलाया जाए और इसके लिए रेजिडेंशियल स्कूलों पर काम करने की जरूरत है.

धर्मपुर में भी रेजिडेंशियल स्कूल का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए मौजूदा सरकार ने 24 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के सामने आज यह सबसे बड़ी चुनौती है कि प्रदेश के शिक्षा के स्तर को फिर से ऊपर उठाना है और वे व्यक्तिगत तौर पर इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे

ये भी पढ़ें: HRTC बस में सामान भेजना हुआ महंगा, जानें अब लगेज भेजने पर लगेगा कितना शुल्क ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.