ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, खेल मंत्री ने किया शिवरों का निरीक्षण - 38TH NATIONAL GAMES

राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग और UOA के बीच बैठक हुई. बैठक में डेमोंस्ट्रेशन खेलों को नेशनल गेम्स में शामिल करने पर चर्चा हुई.

38th National Games
राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग और UOA के बीच बैठक हुई (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 7:42 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग विभिन्न तैयारी में जुटा हुआ है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने नेशनल गेम्स के शिविरों का औचक निरीक्षण करते हुए डेमोंस्ट्रेशन खेलों को मेडल खेलों में कराने का प्रयास करने की बात कही. उधर खेल मंत्री पहले ही राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की बात कह चुकी हैं.

शनिवार को राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग और उत्तरांचल ओलंपिक संघ (यूओए) के बीच बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान प्रदेश में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा निर्धारित 32 कोर गेम्स और डेमोंस्ट्रेशन गेम्स पर विभाग और ओलंपिक संघ के बीच चर्चा की गई. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि खेलों की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहे हैं. अब तक DOC द्वारा जो निरीक्षण किए गए हैं उनमें बताई गई विभिन्न कर्मियों और सुझावों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. भारतीय संघ द्वारा निर्धारित 32 खेलों में से 27 खेलों के DOC निरीक्षण कर चुके हैं.

खेल मंत्री ने किया शिवरों का निरीक्षण (VIDEO-ETV Bharat)

राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के जो डेमोंस्ट्रेशन खेल हैं, उनको भी कोर गेम्स में शामिल करने पर चर्चा की गई है. इसमें मलखंभ, पिट्ठू योगासन, स्पीड क्लाइंबिंग समेत तमाम पारंपरिक खेलों को मेडल गेम्स में रखने पर चर्चा की गई है.

इससे पहले खेल मंत्री प्रदेश में 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की बात कह चुकी हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास कराए जाने का प्रयास किया जाएगा. उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा भारत यूनिवर्सिटी एक्ट पूर्व में पारित किया गया था जिसे दिसंबर महीने में अध्यादेश के रूप में गवर्नर हाउस भेजा जाएगा.

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के भूमि हस्तांतरण संबंधी मामले पर भी खेल मंत्री ने जानकारी ली है. राज्य सरकार भारत सरकार में इस मामले को प्रमुखता के साथ रखने पर विचार कर रही है. ताकि इसको लेकर सैद्धांतिक सहमति मिल सके और इसके बाद इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से करवाया जा सके.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 11 दिसंबर को पीआरडी के स्थापना दिवस के दिन रिटायर्ड पीआरडी जवानों को सम्मानजनक धनराशि दी जाएगी. इतना ही नहीं, मृतक आश्रित को भी आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, ई वेस्ट से तैयार होंगे मेडल, दिया जाएगा खास संदेश

देहरादूनः उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग विभिन्न तैयारी में जुटा हुआ है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने नेशनल गेम्स के शिविरों का औचक निरीक्षण करते हुए डेमोंस्ट्रेशन खेलों को मेडल खेलों में कराने का प्रयास करने की बात कही. उधर खेल मंत्री पहले ही राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की बात कह चुकी हैं.

शनिवार को राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग और उत्तरांचल ओलंपिक संघ (यूओए) के बीच बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान प्रदेश में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा निर्धारित 32 कोर गेम्स और डेमोंस्ट्रेशन गेम्स पर विभाग और ओलंपिक संघ के बीच चर्चा की गई. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि खेलों की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहे हैं. अब तक DOC द्वारा जो निरीक्षण किए गए हैं उनमें बताई गई विभिन्न कर्मियों और सुझावों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. भारतीय संघ द्वारा निर्धारित 32 खेलों में से 27 खेलों के DOC निरीक्षण कर चुके हैं.

खेल मंत्री ने किया शिवरों का निरीक्षण (VIDEO-ETV Bharat)

राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के जो डेमोंस्ट्रेशन खेल हैं, उनको भी कोर गेम्स में शामिल करने पर चर्चा की गई है. इसमें मलखंभ, पिट्ठू योगासन, स्पीड क्लाइंबिंग समेत तमाम पारंपरिक खेलों को मेडल गेम्स में रखने पर चर्चा की गई है.

इससे पहले खेल मंत्री प्रदेश में 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की बात कह चुकी हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास कराए जाने का प्रयास किया जाएगा. उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा भारत यूनिवर्सिटी एक्ट पूर्व में पारित किया गया था जिसे दिसंबर महीने में अध्यादेश के रूप में गवर्नर हाउस भेजा जाएगा.

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के भूमि हस्तांतरण संबंधी मामले पर भी खेल मंत्री ने जानकारी ली है. राज्य सरकार भारत सरकार में इस मामले को प्रमुखता के साथ रखने पर विचार कर रही है. ताकि इसको लेकर सैद्धांतिक सहमति मिल सके और इसके बाद इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से करवाया जा सके.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 11 दिसंबर को पीआरडी के स्थापना दिवस के दिन रिटायर्ड पीआरडी जवानों को सम्मानजनक धनराशि दी जाएगी. इतना ही नहीं, मृतक आश्रित को भी आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, ई वेस्ट से तैयार होंगे मेडल, दिया जाएगा खास संदेश

Last Updated : Dec 7, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.