ETV Bharat / state

मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की पुलिसकर्मियों से बहस और धक्कामुक्की! कांग्रेस ने किया ये ट्वीट

एमपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का आरोप है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

PRAHLAD PATEL SON MISBEHAVE POLICE
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर आरोप (ETV Bharat)

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल और पुलिस कर्मियों के बीच बातचीत होती दिख रही है और बीच में धक्का मुक्की भी नजर आ रही है. 14 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक उनके पास कोई भी शिकायत नहीं आई है. इधर कांग्रेस ने इस घटना को वीडियो के साथ ट्वीट किया है.

मंत्री के बेटे और डॉक्टर की कार में टक्कर

वायरल हो रहा यह वीडियो 9 अक्टूबर की शाम लगभग 8:30 बजे का बताया जा रहा है. घटना जबलपुर की यादव कालोनी स्थित लेबर चौक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रबल सिंह पटेल जब अपने एक साथी के साथ कछपुरा ब्रिज की ओर आ रहे थे. इधर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अपनी मां को लेकर लेबर चौक से डॉक्टर के पास जा रहे थे. इस दौरान मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की कार और डॉक्टर की कार के बीच टक्कर हो गई और दोनों के पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. कुछ दूरी पर ही पुलिस दशहरा पर्व के चलते सुरक्षा में तैनात थी जैसे ही पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद देखा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझाने लगी. इसी दौरान का यह वीडियो है जिसमें बहस के साथ कुछ धक्का-मुक्की हो रही है.

मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे पर पुलिस से अभद्रता करने का आरोप (ETV Bharat)

पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल और पुलिस कर्मियों के साथ बहस हो रही है और इसके बाद कुछ जगह धक्का-मुक्की भी हुई. यह धक्का मुक्की किसकी ओर से हुई यह स्पष्ट नहीं है. घटना के दौरान यादव कालोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. नाम न छापने की शर्त पर पुलिस कर्मचारियों का आरोप है कि मंत्री के बेटे प्रबल पटेल ने मौजूद पुलिस वालों को धमकाया और कहा कि उनके पिता मंत्री हैं. वे पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवा सकते हैं. हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्हें किसी पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

कांग्रेस ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश कांग्रेस और मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे का वीडियो X पर पोस्ट किया है. X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग! तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे! प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया! भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर है, पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रह्लाद पटेल...कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं !!

ये भी पढ़ें:

लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह पर FIR, पुलिस से अभद्रता और धमकाने का आरोप

दिग्विजय सिंह के भतीजे का वीडियो बीजेपी ने किया था ट्विट

दो दिन पहले यानि 11 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य सिंह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे एक महिला पुलिस अधिकारी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे. इसी को लेकर एक वीडियो बीजेपी ने ट्वीट किया था.

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल और पुलिस कर्मियों के बीच बातचीत होती दिख रही है और बीच में धक्का मुक्की भी नजर आ रही है. 14 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक उनके पास कोई भी शिकायत नहीं आई है. इधर कांग्रेस ने इस घटना को वीडियो के साथ ट्वीट किया है.

मंत्री के बेटे और डॉक्टर की कार में टक्कर

वायरल हो रहा यह वीडियो 9 अक्टूबर की शाम लगभग 8:30 बजे का बताया जा रहा है. घटना जबलपुर की यादव कालोनी स्थित लेबर चौक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रबल सिंह पटेल जब अपने एक साथी के साथ कछपुरा ब्रिज की ओर आ रहे थे. इधर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अपनी मां को लेकर लेबर चौक से डॉक्टर के पास जा रहे थे. इस दौरान मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की कार और डॉक्टर की कार के बीच टक्कर हो गई और दोनों के पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. कुछ दूरी पर ही पुलिस दशहरा पर्व के चलते सुरक्षा में तैनात थी जैसे ही पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद देखा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझाने लगी. इसी दौरान का यह वीडियो है जिसमें बहस के साथ कुछ धक्का-मुक्की हो रही है.

मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे पर पुलिस से अभद्रता करने का आरोप (ETV Bharat)

पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल और पुलिस कर्मियों के साथ बहस हो रही है और इसके बाद कुछ जगह धक्का-मुक्की भी हुई. यह धक्का मुक्की किसकी ओर से हुई यह स्पष्ट नहीं है. घटना के दौरान यादव कालोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. नाम न छापने की शर्त पर पुलिस कर्मचारियों का आरोप है कि मंत्री के बेटे प्रबल पटेल ने मौजूद पुलिस वालों को धमकाया और कहा कि उनके पिता मंत्री हैं. वे पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवा सकते हैं. हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्हें किसी पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

कांग्रेस ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश कांग्रेस और मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे का वीडियो X पर पोस्ट किया है. X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग! तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे! प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया! भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर है, पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रह्लाद पटेल...कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं !!

ये भी पढ़ें:

लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह पर FIR, पुलिस से अभद्रता और धमकाने का आरोप

दिग्विजय सिंह के भतीजे का वीडियो बीजेपी ने किया था ट्विट

दो दिन पहले यानि 11 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य सिंह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे एक महिला पुलिस अधिकारी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे. इसी को लेकर एक वीडियो बीजेपी ने ट्वीट किया था.

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.