ETV Bharat / state

नजूल विधेयक के विरोध पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मंत्री ओपी राजभर का मिला साथ, कहा-गरीबों का घर उजड़ने नहीं दूंगा - UP Nazul Bill Protest - UP NAZUL BILL PROTEST

कन्नौज पहुंचे योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी नजूल विधायक को गलत बताते हुए कहा कि गरीबों का घर उड़ने नहीं दिया जाएगा.

Etv Bharat
ओमप्रकाश राजभर ने निर्माणाधीन पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 7:54 PM IST

मंत्री ओमप्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)

कन्नौजः यूपी विधान परिषद में नजूल विधेयक का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के विरोध का प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी समर्थन किया है. राजभर ने कहा कि जब तक विधेयक में संसोधन नहीं होगा, वह पास नहीं होगा. मंत्री राजभर ने कहा हम किसी गरीब को उजड़ने नहीं देंगे. क्योंकि गरीब कमजोर लोग नजूल की जमीनों पर बसे हैं. ऐसे लोगो को वहां से उजाड़ा नहीं जाएगा. लोकसभा चुनाव में हार के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद सरकार और संगठन आमने सामने के सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और होते है और खाने के कुछ और होते हैं. सरकार और संगठन में सब ठीक चल रहा है बस पत्रकार लोग इसको अच्छे से समझ ले.

मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के न पूर्ण होने पर मंत्री राजभर ने अपनी ही सरकार के विधायक और सांसद पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2016-2017 में पंचायती राज प्रशिक्षण के लिए तत्कालीन प्रदेश सरकार की तरफ से 25 25 करोड़ रूपए सेंसन हुए थे. आज 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी संस्थान बनकर नहीं तैयार हो पाया. इसके लिए स्थानीय विधायक और सांसद को देखना चाहिए था कि सरकार के पैसे से बन रहे संस्थान में कार्य क्यों नहीं पूर्ण किया गया. उन्होंने इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया. अगर संस्थान बनकर तैयार हो जाता तो प्रधानों को पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण मिलने लगता. निदेशालय में इसकी जानकारी दी जाएगी.


मंत्री राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जाति जनगणना की बात तो करते हैं लेकिन राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर भड़क भी रहे हैं. अखिलेश यादव एक मिश्रा पत्रकार की जाति को पूछ सकते हैं तो राहुल गांधी की जाति पर संसद में नाराजगी क्यों दिखाते हैं.

प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अनौगी इलाके स्थित निर्माणाधीन पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संस्थान में धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी जताई. मीडिया से बात करते हुए पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि डेढ़ महीने पहले जानकारी हुई कि बलिया में प्रशिक्षण संस्थान कम्प्लीट है. कन्नौज के विषय में जानकारी लेने की कोशिश तो पता लगा की जो सूचना मिली है, वह सही है. इसके लिए इसके निरीक्षण के लिए आया हूं, इसमें जो कमी रह गयी उसको दूर किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर NDA में रार, बीजेपी नेताओं के बाद अपना दल ने भी किया विरोध, अनुप्रिया बोलीं-अफसरों ने किया गुमराह

इसे भी पढ़ें-CM योगी के नजूल बिल को BJP प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रोका, बोले- सहमति नहीं; क्या यूपी में बढ़ेगा सरकार-संगठन में टकराव

मंत्री ओमप्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)

कन्नौजः यूपी विधान परिषद में नजूल विधेयक का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के विरोध का प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी समर्थन किया है. राजभर ने कहा कि जब तक विधेयक में संसोधन नहीं होगा, वह पास नहीं होगा. मंत्री राजभर ने कहा हम किसी गरीब को उजड़ने नहीं देंगे. क्योंकि गरीब कमजोर लोग नजूल की जमीनों पर बसे हैं. ऐसे लोगो को वहां से उजाड़ा नहीं जाएगा. लोकसभा चुनाव में हार के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद सरकार और संगठन आमने सामने के सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और होते है और खाने के कुछ और होते हैं. सरकार और संगठन में सब ठीक चल रहा है बस पत्रकार लोग इसको अच्छे से समझ ले.

मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के न पूर्ण होने पर मंत्री राजभर ने अपनी ही सरकार के विधायक और सांसद पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2016-2017 में पंचायती राज प्रशिक्षण के लिए तत्कालीन प्रदेश सरकार की तरफ से 25 25 करोड़ रूपए सेंसन हुए थे. आज 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी संस्थान बनकर नहीं तैयार हो पाया. इसके लिए स्थानीय विधायक और सांसद को देखना चाहिए था कि सरकार के पैसे से बन रहे संस्थान में कार्य क्यों नहीं पूर्ण किया गया. उन्होंने इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया. अगर संस्थान बनकर तैयार हो जाता तो प्रधानों को पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण मिलने लगता. निदेशालय में इसकी जानकारी दी जाएगी.


मंत्री राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जाति जनगणना की बात तो करते हैं लेकिन राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर भड़क भी रहे हैं. अखिलेश यादव एक मिश्रा पत्रकार की जाति को पूछ सकते हैं तो राहुल गांधी की जाति पर संसद में नाराजगी क्यों दिखाते हैं.

प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अनौगी इलाके स्थित निर्माणाधीन पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संस्थान में धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी जताई. मीडिया से बात करते हुए पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि डेढ़ महीने पहले जानकारी हुई कि बलिया में प्रशिक्षण संस्थान कम्प्लीट है. कन्नौज के विषय में जानकारी लेने की कोशिश तो पता लगा की जो सूचना मिली है, वह सही है. इसके लिए इसके निरीक्षण के लिए आया हूं, इसमें जो कमी रह गयी उसको दूर किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर NDA में रार, बीजेपी नेताओं के बाद अपना दल ने भी किया विरोध, अनुप्रिया बोलीं-अफसरों ने किया गुमराह

इसे भी पढ़ें-CM योगी के नजूल बिल को BJP प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रोका, बोले- सहमति नहीं; क्या यूपी में बढ़ेगा सरकार-संगठन में टकराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.