कन्नौजः यूपी विधान परिषद में नजूल विधेयक का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के विरोध का प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी समर्थन किया है. राजभर ने कहा कि जब तक विधेयक में संसोधन नहीं होगा, वह पास नहीं होगा. मंत्री राजभर ने कहा हम किसी गरीब को उजड़ने नहीं देंगे. क्योंकि गरीब कमजोर लोग नजूल की जमीनों पर बसे हैं. ऐसे लोगो को वहां से उजाड़ा नहीं जाएगा. लोकसभा चुनाव में हार के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद सरकार और संगठन आमने सामने के सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और होते है और खाने के कुछ और होते हैं. सरकार और संगठन में सब ठीक चल रहा है बस पत्रकार लोग इसको अच्छे से समझ ले.
मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के न पूर्ण होने पर मंत्री राजभर ने अपनी ही सरकार के विधायक और सांसद पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2016-2017 में पंचायती राज प्रशिक्षण के लिए तत्कालीन प्रदेश सरकार की तरफ से 25 25 करोड़ रूपए सेंसन हुए थे. आज 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी संस्थान बनकर नहीं तैयार हो पाया. इसके लिए स्थानीय विधायक और सांसद को देखना चाहिए था कि सरकार के पैसे से बन रहे संस्थान में कार्य क्यों नहीं पूर्ण किया गया. उन्होंने इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया. अगर संस्थान बनकर तैयार हो जाता तो प्रधानों को पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण मिलने लगता. निदेशालय में इसकी जानकारी दी जाएगी.
मंत्री राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जाति जनगणना की बात तो करते हैं लेकिन राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर भड़क भी रहे हैं. अखिलेश यादव एक मिश्रा पत्रकार की जाति को पूछ सकते हैं तो राहुल गांधी की जाति पर संसद में नाराजगी क्यों दिखाते हैं.
प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अनौगी इलाके स्थित निर्माणाधीन पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संस्थान में धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी जताई. मीडिया से बात करते हुए पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि डेढ़ महीने पहले जानकारी हुई कि बलिया में प्रशिक्षण संस्थान कम्प्लीट है. कन्नौज के विषय में जानकारी लेने की कोशिश तो पता लगा की जो सूचना मिली है, वह सही है. इसके लिए इसके निरीक्षण के लिए आया हूं, इसमें जो कमी रह गयी उसको दूर किया जायेगा.