शाहपुरा. प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को जिले की देवरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री जवाहर सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भजनलाल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर आमजन को राहत देने का काम कर रही है. देश आज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम प्रेस से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही लोक कल्याणकारी फैसले लिए गए. अब तो राजस्थान की जनता को भी लगने लग गया कि सुशासन आ गया है. कांग्रेस के शासन में हर वर्ग के साथ धोखा हुआ था. मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार तो शासन के समय सिर्फ बात करती रही, काम नहीं किया. हमारी सरकार के चार माह के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ भी काफी कम हुआ है.
बड़ी-बड़ी मछलियां भी सामने आ रहीं: उन्होंने एसआई पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि जो अधिकारी खुद जांच करते थे, वह आज खुद अंदर चले गए हैं. इसी तरह अभी तक प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले मे अब बड़ी-बड़ी मछलियां भी सामने आ रहीं हैं. अब गरीब को न्याय मिलेगा. मंत्री जवाहर सिंह ने देवरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ओपन जिम के साथ ही आयुष औषधालय का लोकार्पण किया. इस दौरान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.