ETV Bharat / state

पीलीभीत के टाइगर रिजर्व के चारों तरफ तार फेंसिंग कराई जाएगी: वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना - Pilibhit Tiger Reserve - PILIBHIT TIGER RESERVE

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना रविवार को बरेली पहुंचें. यहां उन्होंने मंडल के उद्यमियों के साथ बैठक की और अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पीलीभीत के टाइगर रिजर्व के चारों तरफ तार फेंसिंग कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 7:34 PM IST

बरेली में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना (वीडियो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

बरेली: ररिवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने रविवार को मंडल के उद्यमियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चारों तरफ तार की फेंसिंग कराई जाएगी, ताकि टाइगर बाहर निकलकर स्थानीय लोगों को अपना शिकार न बना सकें. उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम की महिम भी चलाई जा रही है, जिसके तहत हर एक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है. इस बैठक में पूरे मंडल के उद्योगपति और वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए.

रविवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बरेली के विकास भवन में कहा कि गांव में रहने वाले किसानों को जागरुक कर अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं. किसान ऐसे पेड़ लगाए, जिससे उनकी आमदनी बढ़े और उसको वह फैक्ट्री मालिकों को बेचकर वह अपनी आय को बढ़ा सकें. फैक्ट्री मालिक गांवों में जाकर किसानों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करें. इससे उनको कच्चा माल मिलेगा और किसान की आय बढ़ेगी.

मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए एक पौधा मां के नाम से अनोखी मुहिम चलाई जा रही है. सभी व्यक्ति जागरूक होकर अपने मां के नाम से एक पेड़ खुद लगा सकते हैं. साथ ही सभी लोग दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें. अधिक से अधिक लोग पेड़ लगाए. हर किसी को अपनी मां के नाम से एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस बार पेड़ों को बचाने के लिए एक अनोखा नारा दिया गया- पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ. इस मुहिम के अंदर पेड़ लगाने वाले की जिम्मेदारी होगी कि वह पेड़ की देखभाल करें और 3 महीने बाद अगर पेड़ जीवित रहता है तो ठीक है. अगर नहीं रहता है, तो उसके बाद दूसरा पेड़ लगाए. इस बार छायादार वृक्षों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, ताकि आम व्यक्तियों को अधिक से अधिक छाया मिल सके.

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि टाइगर रिजर्व के जंगल और किसानों के खेतों के बीच में तार की फेंसिंग कराई जाएगी. इससे जंगल से निकलकर जानवर बाहर नहीं आएंगे और किसान खेत से जंगल में नहीं जा पाएंगे. किसान जंगलों में जाते हैं, जहां वह उनका शिकार हो जाते हैं. टाइगर रिजर्व में टाइगर की संख्या बढ़ने से पर्यटको का आना भी लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: फिरोजाबाद में किसान ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, जमीन विवाद में की पिटाई, आरोपी भेजा गया जेल - Farmer beaten Tehsildar

बरेली में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना (वीडियो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

बरेली: ररिवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने रविवार को मंडल के उद्यमियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चारों तरफ तार की फेंसिंग कराई जाएगी, ताकि टाइगर बाहर निकलकर स्थानीय लोगों को अपना शिकार न बना सकें. उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम की महिम भी चलाई जा रही है, जिसके तहत हर एक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है. इस बैठक में पूरे मंडल के उद्योगपति और वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए.

रविवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बरेली के विकास भवन में कहा कि गांव में रहने वाले किसानों को जागरुक कर अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं. किसान ऐसे पेड़ लगाए, जिससे उनकी आमदनी बढ़े और उसको वह फैक्ट्री मालिकों को बेचकर वह अपनी आय को बढ़ा सकें. फैक्ट्री मालिक गांवों में जाकर किसानों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करें. इससे उनको कच्चा माल मिलेगा और किसान की आय बढ़ेगी.

मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए एक पौधा मां के नाम से अनोखी मुहिम चलाई जा रही है. सभी व्यक्ति जागरूक होकर अपने मां के नाम से एक पेड़ खुद लगा सकते हैं. साथ ही सभी लोग दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें. अधिक से अधिक लोग पेड़ लगाए. हर किसी को अपनी मां के नाम से एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस बार पेड़ों को बचाने के लिए एक अनोखा नारा दिया गया- पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ. इस मुहिम के अंदर पेड़ लगाने वाले की जिम्मेदारी होगी कि वह पेड़ की देखभाल करें और 3 महीने बाद अगर पेड़ जीवित रहता है तो ठीक है. अगर नहीं रहता है, तो उसके बाद दूसरा पेड़ लगाए. इस बार छायादार वृक्षों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, ताकि आम व्यक्तियों को अधिक से अधिक छाया मिल सके.

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि टाइगर रिजर्व के जंगल और किसानों के खेतों के बीच में तार की फेंसिंग कराई जाएगी. इससे जंगल से निकलकर जानवर बाहर नहीं आएंगे और किसान खेत से जंगल में नहीं जा पाएंगे. किसान जंगलों में जाते हैं, जहां वह उनका शिकार हो जाते हैं. टाइगर रिजर्व में टाइगर की संख्या बढ़ने से पर्यटको का आना भी लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: फिरोजाबाद में किसान ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, जमीन विवाद में की पिटाई, आरोपी भेजा गया जेल - Farmer beaten Tehsildar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.