ETV Bharat / state

झारखंड में रेल राज्य मंत्रीः देवघर, जसीडीह और बैधनाथ धाम स्टेशन का किया निरीक्षण - Minister of State for Railways

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 11:05 PM IST

Minister of State for Railways visit to Deoghar. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रेल राज्य मंत्री ने देवघर का दौरा किया. उन्होंने देवघर, जसीडीह और बैधनाथ धाम स्टेशन का निरीक्षण किया.

Minister of State for Railways inspected Deoghar Jasidih and Baidyanath Dham railway station
देवघर में रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना (Etv Bharat)

देवघरः रविवार को देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. जमशेदपुर से पीएम इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे पहले शनिवार को देर शाम केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने देवघर के जसीडीह, बैधनाथ धाम और देवघर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बोले रेल राज्य मंत्री और रेलवे अधिकारी (ETV Bharat)

इस निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज रेलवे के क्षेत्र में देश दिन प्रतिदिन विकास करता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस सोच के साथ काम कर रहे हैं यदि हम इसी सोच पर आने वाले वर्षों में भी काम करते रहे तो एक दिन भारत विश्व गुरु के रूप में निकलकर सामने आएगा. इस निरीक्षण के दौरान रेल राज्य मंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और बेहतर सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकता के बारे में यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझाव लिया.

उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को नरेंद्र मोदी देश में 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. जिनमें से एक देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. देवघर से शुरू होने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने से ज्योतिर्लिंग मंदिरों वाले दो शहरों की नजदीकियां बढ़ जाएंगी. यह नई ट्रेन देवघर के साथ-साथ झारखंड में परिवहन बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगी.

वहीं निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जसीडीह स्टेशन में चल रहे विकास कर में 200 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जा रहे हैं. केंद्र रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना वर्ष 2026 से 27 तक जसीडीह स्टेशन बैद्यनाथ धाम स्टेशन और देवघर स्टेशन को एक प्रतिष्ठित स्टेशन के रूप में लोगों के सामने देखा जाएगा. इस निरीक्षण के दौरान विधायक नारायण दास, पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम मिलिंद दिओसकर और आसनसोल डीआरएम सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Narendra Modi

इसे भी पढे़ं- टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: सप्ताह में दो दिन पलामू से गुजरेगी, जानें कहां से कितने बजे खुलेगी - Vande Bharat Express in Palamu

इसे भी पढे़ं- वंदे भारत ट्रेन संथाल के लोगों के लिए होगा वरदान- निशिकांत दुबे - PM Modi visit to Jharkhand

देवघरः रविवार को देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. जमशेदपुर से पीएम इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे पहले शनिवार को देर शाम केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने देवघर के जसीडीह, बैधनाथ धाम और देवघर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बोले रेल राज्य मंत्री और रेलवे अधिकारी (ETV Bharat)

इस निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज रेलवे के क्षेत्र में देश दिन प्रतिदिन विकास करता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस सोच के साथ काम कर रहे हैं यदि हम इसी सोच पर आने वाले वर्षों में भी काम करते रहे तो एक दिन भारत विश्व गुरु के रूप में निकलकर सामने आएगा. इस निरीक्षण के दौरान रेल राज्य मंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और बेहतर सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकता के बारे में यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझाव लिया.

उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को नरेंद्र मोदी देश में 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. जिनमें से एक देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. देवघर से शुरू होने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने से ज्योतिर्लिंग मंदिरों वाले दो शहरों की नजदीकियां बढ़ जाएंगी. यह नई ट्रेन देवघर के साथ-साथ झारखंड में परिवहन बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगी.

वहीं निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जसीडीह स्टेशन में चल रहे विकास कर में 200 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जा रहे हैं. केंद्र रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना वर्ष 2026 से 27 तक जसीडीह स्टेशन बैद्यनाथ धाम स्टेशन और देवघर स्टेशन को एक प्रतिष्ठित स्टेशन के रूप में लोगों के सामने देखा जाएगा. इस निरीक्षण के दौरान विधायक नारायण दास, पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम मिलिंद दिओसकर और आसनसोल डीआरएम सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Narendra Modi

इसे भी पढे़ं- टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: सप्ताह में दो दिन पलामू से गुजरेगी, जानें कहां से कितने बजे खुलेगी - Vande Bharat Express in Palamu

इसे भी पढे़ं- वंदे भारत ट्रेन संथाल के लोगों के लिए होगा वरदान- निशिकांत दुबे - PM Modi visit to Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.