ETV Bharat / state

'RJD नेताओं की बातें हवा हवाई साबित हुई', महाराष्ट्र में NDA की जीत से नितिन नबीन उत्साहित

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने एनडीए की सरकार बनने का दावा किया.

Nitin Nabin
नितिन नबीन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

पटना: बिहार में चार विधानसभा के उप चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव का रुझान भी सामने आ रहा है. इसको लेकर लगातार दावे भी किए जा रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी.

एनडीए गठबंधन के जीतने का दावा: नितिन नबीन से जब सवाल किया गया कि राजद के लोग कहते हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने वाली है. इस पर उन्होंने कहा कि राजद के लोग हवा में रहते हैं और हवा हवाई बात करते रहते हैं. उनके कहने से कुछ होने वाला नहीं है. जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन का साथ देने का काम कर रही है, इसलिए चुनाव परिणाम भी एनडीए गठबंधन के पक्ष में आने वाला है.

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर नितिन नबीन (ETV Bharat)

महिला संवाद यात्रा पर विपक्ष को जवाब: नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस के लोग हो या राजद के लोग, निश्चित तौर पर वो सिर्फ और सिर्फ हवा में बात करते हैं. अगर वह कुछ कह रहे हैं तो उनके मन की आस पूरी होने वाली नहीं है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि यह उनकी अंतिम यात्रा है. उस पर उन्होंने कहा कि जो शब्द वह बोल रहे हैं, सबसे पहले वह शब्द उन्हें अपने पास ही रखना चाहिए.

"नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महिलाओं को लेकर काफी काम कर रहे हैं. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा में निकल रहे हैं और कहीं न कहीं वह इसमें महिलाओं से राय भी लेंगे और उसके अनुसार वह काम भी करेंगे. देश की महिलाओं का विश्वास नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर है और यही कारण है कि कांग्रेस ऐसे यात्रा से घबरा जाती है. वो घबरा कर इस तरह के बयान देती है."-नितिन नबीन, मंत्री, बिहार सरकार

एनडीए को महिलाओं का पूरा सपोर्ट: आगो नितिन नबीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में विकास का काम कर रहे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार को आगे बढ़ने का काम कर रहे. ऐसे में महिलाओं के विकास के लिए सुरक्षा के लिए जो काम किया जा रहे है निश्चित तौर पर उसको लेकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा को लेकर कहीं ना कहीं विपक्षी पार्टियों के बीच घबराहट है और यही कारण है कि वो बयान बाजी कर रहे हैं.

महिलाओं की राय लेंगे नीतीश कुमार: कुल मिलाकर देखें तो मंत्री नितिन नबीन ने झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनने का दावा किया है. वहीं बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की उम्मीदवारों की जीत का भी दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा है कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं निश्चित तौर पर इस दौरान वह महिलाओं की राय को जानेंगे. उसके अनुसार ही महिला कल्याण या महिला विकास को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे.

पढ़ें-'आपको तो जनता से क्षमायाचना के लिए यात्रा निकालना चाहिए', तेजस्वी पर नितिन नवीन का तंज

पटना: बिहार में चार विधानसभा के उप चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव का रुझान भी सामने आ रहा है. इसको लेकर लगातार दावे भी किए जा रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी.

एनडीए गठबंधन के जीतने का दावा: नितिन नबीन से जब सवाल किया गया कि राजद के लोग कहते हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने वाली है. इस पर उन्होंने कहा कि राजद के लोग हवा में रहते हैं और हवा हवाई बात करते रहते हैं. उनके कहने से कुछ होने वाला नहीं है. जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन का साथ देने का काम कर रही है, इसलिए चुनाव परिणाम भी एनडीए गठबंधन के पक्ष में आने वाला है.

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर नितिन नबीन (ETV Bharat)

महिला संवाद यात्रा पर विपक्ष को जवाब: नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस के लोग हो या राजद के लोग, निश्चित तौर पर वो सिर्फ और सिर्फ हवा में बात करते हैं. अगर वह कुछ कह रहे हैं तो उनके मन की आस पूरी होने वाली नहीं है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि यह उनकी अंतिम यात्रा है. उस पर उन्होंने कहा कि जो शब्द वह बोल रहे हैं, सबसे पहले वह शब्द उन्हें अपने पास ही रखना चाहिए.

"नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महिलाओं को लेकर काफी काम कर रहे हैं. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा में निकल रहे हैं और कहीं न कहीं वह इसमें महिलाओं से राय भी लेंगे और उसके अनुसार वह काम भी करेंगे. देश की महिलाओं का विश्वास नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर है और यही कारण है कि कांग्रेस ऐसे यात्रा से घबरा जाती है. वो घबरा कर इस तरह के बयान देती है."-नितिन नबीन, मंत्री, बिहार सरकार

एनडीए को महिलाओं का पूरा सपोर्ट: आगो नितिन नबीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में विकास का काम कर रहे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार को आगे बढ़ने का काम कर रहे. ऐसे में महिलाओं के विकास के लिए सुरक्षा के लिए जो काम किया जा रहे है निश्चित तौर पर उसको लेकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा को लेकर कहीं ना कहीं विपक्षी पार्टियों के बीच घबराहट है और यही कारण है कि वो बयान बाजी कर रहे हैं.

महिलाओं की राय लेंगे नीतीश कुमार: कुल मिलाकर देखें तो मंत्री नितिन नबीन ने झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनने का दावा किया है. वहीं बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की उम्मीदवारों की जीत का भी दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा है कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं निश्चित तौर पर इस दौरान वह महिलाओं की राय को जानेंगे. उसके अनुसार ही महिला कल्याण या महिला विकास को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे.

पढ़ें-'आपको तो जनता से क्षमायाचना के लिए यात्रा निकालना चाहिए', तेजस्वी पर नितिन नवीन का तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.