ETV Bharat / state

लोहरदगा में भाजपा पर बरसी कृषि मंत्री नेहा शिल्पी, कही ये बात - NEHA SHILPI IN LOHARDAGA

लोहरदगा में मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती समारोह में शामिल हुईं. उन्होंने बीजेपी को लेकर यह बात कही.

Neha shilpi in Lohardaga
शहीद पांडेय गणपत राय को श्रद्धांजलि देते मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 4:26 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 10:30 PM IST

लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड के भौंरो गांव में 1857 की क्रांति के वीर शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस जयंती समारोह में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के साथ-साथ उन्होंने झारखंड की वर्तमान राजनीति, आदर्श गांव के विकास और मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही.

भाजपा एक लाख 36 हजार करोड़ लाने की चिंता करे

जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची कृषि मंत्री नेहा शिल्पी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए सवालों का जवाब भी दिया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आदर्श गांव का विकास किया जा रहा है. जहां तक पांडे गणपत राय के पैतृक गांव भौंरो के विकास की बात है, तो यहां कई काम भी हुए हैं, सड़कें बनी हैं, कुछ सुविधाएं भी विकसित की गई हैं, जो भी अन्य समस्याएं हैं, उसको लेकर मंत्री स्थानीय मुखिया के साथ चर्चा करते हुए विकास के काम संपन्न कराने की बात कही है.

शहीद पांडेय गणपत राय को श्रद्धांजलि देकर मीडिया से संवाद करती मंत्री (ईटीवी भारत)

कृषि मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रघुवर दास की पार्टी में वापसी को लेकर कहा कि रघुवर दास को पहले ही लोगों ने नकार दिया था. करारी हार का सामना बीजेपी को करना पड़ा है. अभी वह बाउंड्री लाइन में हैं, ऐसा ना हो कि वह यहां से भी बाहर हो जाए.

मंईयां समान योजना को लेकर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि जनता ने उन लोगों पर विश्वास किया है. भारतीय जनता पार्टी को मंईयां सम्मान की चिंता नहीं करनी चाहिए कि पैसा कहां से आएगा, बल्कि इस बात की चिंता करनी चाहिए की 1 लाख 36 हजार करोड़, जो केंद्र के पास बकाया है, उसे कैसे लाया जाए.

पांडे गणपत राय जयंती समारोह में विकास मेला का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान विकास मेला में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए. कार्यक्रम के दौरान कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- झारखंड का बजट: किसानों के लिए असफल योजनाओं को किया जाएगा ड्रॉप, शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- बीज वितरण में गड़बड़ी की होगी जांच

अधिकारियों पर भड़कीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सवाल का नहीं मिला जवाब

महुआ, सब्जियों और अन्य वनोपजों का MSP तय करने की तैयारी में हेमंत सरकार, कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए संकेत

लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड के भौंरो गांव में 1857 की क्रांति के वीर शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस जयंती समारोह में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के साथ-साथ उन्होंने झारखंड की वर्तमान राजनीति, आदर्श गांव के विकास और मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही.

भाजपा एक लाख 36 हजार करोड़ लाने की चिंता करे

जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची कृषि मंत्री नेहा शिल्पी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए सवालों का जवाब भी दिया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आदर्श गांव का विकास किया जा रहा है. जहां तक पांडे गणपत राय के पैतृक गांव भौंरो के विकास की बात है, तो यहां कई काम भी हुए हैं, सड़कें बनी हैं, कुछ सुविधाएं भी विकसित की गई हैं, जो भी अन्य समस्याएं हैं, उसको लेकर मंत्री स्थानीय मुखिया के साथ चर्चा करते हुए विकास के काम संपन्न कराने की बात कही है.

शहीद पांडेय गणपत राय को श्रद्धांजलि देकर मीडिया से संवाद करती मंत्री (ईटीवी भारत)

कृषि मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रघुवर दास की पार्टी में वापसी को लेकर कहा कि रघुवर दास को पहले ही लोगों ने नकार दिया था. करारी हार का सामना बीजेपी को करना पड़ा है. अभी वह बाउंड्री लाइन में हैं, ऐसा ना हो कि वह यहां से भी बाहर हो जाए.

मंईयां समान योजना को लेकर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि जनता ने उन लोगों पर विश्वास किया है. भारतीय जनता पार्टी को मंईयां सम्मान की चिंता नहीं करनी चाहिए कि पैसा कहां से आएगा, बल्कि इस बात की चिंता करनी चाहिए की 1 लाख 36 हजार करोड़, जो केंद्र के पास बकाया है, उसे कैसे लाया जाए.

पांडे गणपत राय जयंती समारोह में विकास मेला का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान विकास मेला में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए. कार्यक्रम के दौरान कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- झारखंड का बजट: किसानों के लिए असफल योजनाओं को किया जाएगा ड्रॉप, शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- बीज वितरण में गड़बड़ी की होगी जांच

अधिकारियों पर भड़कीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सवाल का नहीं मिला जवाब

महुआ, सब्जियों और अन्य वनोपजों का MSP तय करने की तैयारी में हेमंत सरकार, कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए संकेत

Last Updated : Jan 17, 2025, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.