लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड के भौंरो गांव में 1857 की क्रांति के वीर शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस जयंती समारोह में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के साथ-साथ उन्होंने झारखंड की वर्तमान राजनीति, आदर्श गांव के विकास और मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही.
भाजपा एक लाख 36 हजार करोड़ लाने की चिंता करे
जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची कृषि मंत्री नेहा शिल्पी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए सवालों का जवाब भी दिया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आदर्श गांव का विकास किया जा रहा है. जहां तक पांडे गणपत राय के पैतृक गांव भौंरो के विकास की बात है, तो यहां कई काम भी हुए हैं, सड़कें बनी हैं, कुछ सुविधाएं भी विकसित की गई हैं, जो भी अन्य समस्याएं हैं, उसको लेकर मंत्री स्थानीय मुखिया के साथ चर्चा करते हुए विकास के काम संपन्न कराने की बात कही है.
कृषि मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रघुवर दास की पार्टी में वापसी को लेकर कहा कि रघुवर दास को पहले ही लोगों ने नकार दिया था. करारी हार का सामना बीजेपी को करना पड़ा है. अभी वह बाउंड्री लाइन में हैं, ऐसा ना हो कि वह यहां से भी बाहर हो जाए.
मंईयां समान योजना को लेकर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि जनता ने उन लोगों पर विश्वास किया है. भारतीय जनता पार्टी को मंईयां सम्मान की चिंता नहीं करनी चाहिए कि पैसा कहां से आएगा, बल्कि इस बात की चिंता करनी चाहिए की 1 लाख 36 हजार करोड़, जो केंद्र के पास बकाया है, उसे कैसे लाया जाए.
पांडे गणपत राय जयंती समारोह में विकास मेला का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान विकास मेला में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए. कार्यक्रम के दौरान कई लोग मौजूद थे.
अधिकारियों पर भड़कीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सवाल का नहीं मिला जवाब