ETV Bharat / state

सहरसा के इन 6 स्थानों पर लगेगा वाटर एटीएम, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने की घोषणा - Minister Neeraj Kumar Bablu

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 5:41 PM IST

Saharsa Water ATM: बिहार में गर्मी के साथ ही जल संकट का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सहरसावासियों के लिए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि 6 स्थानों पर वाटर एटीएम लगेगा.

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू
पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू (ETV Bharat)

सहरसा के इन 6 स्थानों पर लगेगा वाटर एटीएम (ETV Bharat)

सहरसा: शनिवार को अतिथि गृह में पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में सहरसा,सुपौल,मधेपुरा के अभियंता शामिल थे. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सभी अभियंताओं को कई निर्देश दिए.

'सहरसा में लगेगा वाटर एटीएम': समीक्षात्मक बैठक के बाद मंत्री नीरज कुमार बबलू ने प्रेस वार्ता की और कहा कि सहरसा तो हमारा गृह जिला है. यहां हम अटेंडम आये हुए थे. तत्काल हम समीक्षात्मक बैठक कर फीड बैंक लिए. हमारा प्रयास है कि शहर में जहां भी जल की कठिनाई हो रही है वहां जल की व्यवस्था की जाए. शहर में हमलोग 6 जगह पॉइंट आउट किये हैं, वहां वाटर एटीएम लगेगा. यहां के लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी.

"जो हमारे गरीब गुरबा हैं उनको पानी खरीदना नहीं पड़ेगा. इतनी व्यवस्था तो हमलोग जरूर करेंगे. मंहगा मंहगा बोतल जो खरीद खरीद कर पानी पीना पड़ता है यहां उस तरह की नोबत नहीं आएगी. एक तरह से लोगों को फ्री में पानी मिलेगा."- नीरज कुमार बबलू, पीएचईडी मंत्री, बिहार

'इस कारण से नहीं लग पाया नल': उन्होंने आगे कहा कि जो समस्याएं हैं खासकर पूरे राज्य में उसमें सहरसा ही एक ऐसा जगह बचा हुआ है जहां बहुत सारे प्रखंड में हमारा बहुत वार्ड छूटा हुआ है. कोर्ट का कुछ कारण चल रहा है जिसके वजह से वहां नल नहीं लग पाया है और ना ही वहां चापाकल लग पाया है, इसलिए यहां चापाकल का थोड़ा कोटा बढ़ाकर लगभग 400 चापाकल देने जा रहे हैं. जहां गरीब बस्ती है दलित बस्ती है महादलित बस्ती है वहां जल की समस्या न हो इसके लिए हमलोग पूरी तरह से मुस्तेद हैं.

यह भी पढ़ें- PHED मंत्री के आवास का हाल देखिए, पूरे बिहार को पानी पिलाने की है जिम्मेदारी, लेकिन खुद पानी पानी को मोहताज - no water at PHED minister residence

सहरसा के इन 6 स्थानों पर लगेगा वाटर एटीएम (ETV Bharat)

सहरसा: शनिवार को अतिथि गृह में पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में सहरसा,सुपौल,मधेपुरा के अभियंता शामिल थे. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सभी अभियंताओं को कई निर्देश दिए.

'सहरसा में लगेगा वाटर एटीएम': समीक्षात्मक बैठक के बाद मंत्री नीरज कुमार बबलू ने प्रेस वार्ता की और कहा कि सहरसा तो हमारा गृह जिला है. यहां हम अटेंडम आये हुए थे. तत्काल हम समीक्षात्मक बैठक कर फीड बैंक लिए. हमारा प्रयास है कि शहर में जहां भी जल की कठिनाई हो रही है वहां जल की व्यवस्था की जाए. शहर में हमलोग 6 जगह पॉइंट आउट किये हैं, वहां वाटर एटीएम लगेगा. यहां के लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी.

"जो हमारे गरीब गुरबा हैं उनको पानी खरीदना नहीं पड़ेगा. इतनी व्यवस्था तो हमलोग जरूर करेंगे. मंहगा मंहगा बोतल जो खरीद खरीद कर पानी पीना पड़ता है यहां उस तरह की नोबत नहीं आएगी. एक तरह से लोगों को फ्री में पानी मिलेगा."- नीरज कुमार बबलू, पीएचईडी मंत्री, बिहार

'इस कारण से नहीं लग पाया नल': उन्होंने आगे कहा कि जो समस्याएं हैं खासकर पूरे राज्य में उसमें सहरसा ही एक ऐसा जगह बचा हुआ है जहां बहुत सारे प्रखंड में हमारा बहुत वार्ड छूटा हुआ है. कोर्ट का कुछ कारण चल रहा है जिसके वजह से वहां नल नहीं लग पाया है और ना ही वहां चापाकल लग पाया है, इसलिए यहां चापाकल का थोड़ा कोटा बढ़ाकर लगभग 400 चापाकल देने जा रहे हैं. जहां गरीब बस्ती है दलित बस्ती है महादलित बस्ती है वहां जल की समस्या न हो इसके लिए हमलोग पूरी तरह से मुस्तेद हैं.

यह भी पढ़ें- PHED मंत्री के आवास का हाल देखिए, पूरे बिहार को पानी पिलाने की है जिम्मेदारी, लेकिन खुद पानी पानी को मोहताज - no water at PHED minister residence

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.