रांचीः झारखंड के पेजयल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रवर्तन निदेशालय की रेड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह ईडी की रेड नहीं बल्कि राजनीतिक रेड है. निशाना कहां है यह समझा जा सकता है. ऐसी कार्रवाई को लेकर यूज टू हो गये हैं. जब ये लोग जनता की अदालत में फेल हो गये तो इस तरह से केंद्रीय एजेंसियों को लगाया जा रहा है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ईडी अगर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है तो पूरा सहयोग मिलेगा. ईडी को कठपुतली नहीं बनना चाहिए. इशारों पर नहीं नाचना चाहिए.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उनपर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए लंबे समय से दबाव चल रहा है. उन्होंने कहा कि फांसी पर चढ़ जाऊंगा. पूरा खानदान जेल में सड़ जाएगा. दबाव की राजनीति नहीं करूंगा. झारखंड की जनता के साथ किसी तरह का छल और धोखा नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अंतिम पंक्ति के लोगों तक हक अधिकार दिलाने का बीड़ा उठाया है. उसमें हमलोग भी सहभागी हैं. जब बिना किसी आरोप के राज्य के सीएम को पांच माह तक जेल में रख सकते हैं तो साल-दो-साल हमलोग भी रहेंगे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ये लोग पूरी तरह से डर गये हैं. पलामू प्रमंडल में इनको एक भी सीट नहीं आने जा रही है. जब ये लोग हार और थक गये तो केंद्रीय एजेंसियों को लगा रहे हैं. यह इनका अंतिम अस्त्र है. उन्होंने कहा कि हमें तोड़ दो, मरोड़ दो, लेकिन हम झुकेंगे नहीं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पारदर्शिता के साथ जांच होती है तो वह स्वागत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी को खुलासा करना चाहिए कि आज उनके और पीएस के आवास पर जो छापेमारी हो रही है, उसके बारे में मीडिया को बताना चाहिए कि क्या मिला. कितना अवैध धन, कितनी अवैध संपत्ति के कागजात, हीरे, जवाहरात और सोना-चांदी मिले, यह ईडी की बताना चाहिए. यह डराने की नीयत से छापेमारी है. इससे हम डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः
रांची में कई जगहों पर छापेमारी, जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़ा है मामला