गढ़वा: गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने पांच वर्षों के विकास कार्यों के लेखा-जोखा की एक पुस्तिका का विमोचन किया. सोमवार को मंत्री ने अपने आवास पर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ इस विकास पुस्तिका का विमोचन किया.
जनता के अधिकार लूटने वालों का आइना है विकास पुस्तिका
गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपनी किताब का विमोचन करते हुए कहा कि उन्हें ढाई साल ही काम करने का मौका मिला. ढाई साल कोरोना में ही चला गया था. फिर भी उन्होंने किताब में पांच साल का लेखा-जोखा पेश किया है. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने से पहले विकास पुस्तिका पढ़ने की अपील की.
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह विकास पुस्तिका होने वाले विधानसभा चुनाव में वोटरों का मन और मिजाज को बदलने का काम करेगा. इस विकास पुस्तिका के विमोचन अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़े उत्साह से किया गया है. इस मौके पर मुख्यरूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी, धनंजय तिवारी, डॉ यासीन अंसारी, डीपी सिंह, सुरेंद्रनाथ तिवारी, शंभू राम चंद्रवंशी, मदनी खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा से विधानसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज, भाजपा पर जमकर साधा निशाना