ETV Bharat / state

मदन दिलावर बोले- पेपर लीक केस में गहलोत-डोटासरा जाएंगे जेल - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Madan Dilawar attack on Gehlot, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Madan Dilawar attack on Gehlot
Madan Dilawar attack on Gehlot
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 10:58 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जोधपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पेपर लीक मामले में जेल जाएंगे.

वहीं, उन्होंने जोधपुर में एक निजी स्कूल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धरती से यह बात कह रहा हूं कि अगर आप कहेंगे कि राजस्थान की जेल में आपका नुकसान होगा तो आपको तिहाड़ में रखेंगे. वहां आप और केजरीवाल के साथ मिलकर भाजपा को हराने का प्लान कीजिएगा. वहीं, उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि आप ने डेढ़ करोड़ लेकर भ्रष्टाचारी को आरपीएससी का मेंबर बनाया था और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कांग्रेसियों को पेपर के स्ट्रांग रूम की चाबी दे दी थी, जिन्होंने पेपर लीक किए थे. इसकी सजा आपको मिलेगी. दिलावर ने यूपीए सरकार के दौरान लिए जाने वाले हिंदू विरोधी फैसलों को लेकर भी कांग्रेस और सोनिया गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों वोट नहीं दिया जा सकता है, जो राम के नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें - खली ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना, कहा- डॉयलागबाजी से नहीं कोई फायदा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

सभी निजी स्कूलों की एक जैसी यूनिफॉर्म पर विचार : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में निजी विद्यालयों को चलाने के लिए एक ही तरह के नियम सभी पर लागू होते हैं. ऐसे में हम विचार कर रहे हैं कि सभी निजी स्कूलों के छात्रों की एक जैसी यूनिफॉर्म हो. इसके अभाव में छात्रों में हीन भावना आती है. अमीर-गरीब का भेद बनाता है. इसे मिटाने के लिए हम सभी निजी विद्यालयों को तीन कैटेगरी में बांटकर उनसे सुझाव लेंगे. अगर वो सभी मिलकर सुझाव देंगे तो बहुत अच्छा है अन्यथा तीनों के सुझाव में से एक उपयुक्त सुझाव पर हम फैसला लेकर एक जैसी यूनिफॉर्म लागू करेंगे.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जोधपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पेपर लीक मामले में जेल जाएंगे.

वहीं, उन्होंने जोधपुर में एक निजी स्कूल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धरती से यह बात कह रहा हूं कि अगर आप कहेंगे कि राजस्थान की जेल में आपका नुकसान होगा तो आपको तिहाड़ में रखेंगे. वहां आप और केजरीवाल के साथ मिलकर भाजपा को हराने का प्लान कीजिएगा. वहीं, उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि आप ने डेढ़ करोड़ लेकर भ्रष्टाचारी को आरपीएससी का मेंबर बनाया था और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कांग्रेसियों को पेपर के स्ट्रांग रूम की चाबी दे दी थी, जिन्होंने पेपर लीक किए थे. इसकी सजा आपको मिलेगी. दिलावर ने यूपीए सरकार के दौरान लिए जाने वाले हिंदू विरोधी फैसलों को लेकर भी कांग्रेस और सोनिया गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों वोट नहीं दिया जा सकता है, जो राम के नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें - खली ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना, कहा- डॉयलागबाजी से नहीं कोई फायदा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

सभी निजी स्कूलों की एक जैसी यूनिफॉर्म पर विचार : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में निजी विद्यालयों को चलाने के लिए एक ही तरह के नियम सभी पर लागू होते हैं. ऐसे में हम विचार कर रहे हैं कि सभी निजी स्कूलों के छात्रों की एक जैसी यूनिफॉर्म हो. इसके अभाव में छात्रों में हीन भावना आती है. अमीर-गरीब का भेद बनाता है. इसे मिटाने के लिए हम सभी निजी विद्यालयों को तीन कैटेगरी में बांटकर उनसे सुझाव लेंगे. अगर वो सभी मिलकर सुझाव देंगे तो बहुत अच्छा है अन्यथा तीनों के सुझाव में से एक उपयुक्त सुझाव पर हम फैसला लेकर एक जैसी यूनिफॉर्म लागू करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.