ETV Bharat / state

गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत बोले- गौशालाओं के विकास व विस्तार के लिए तत्पर है सरकार

Minister Joraram Kumawat Sirohi Visit, एक दिवसीय दौरे पर सिरोही के श्रीपतिधाम पहुंचे गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने महंत श्री गोविंद वल्लभजी महाराज से मुलाकात की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गौशालाओं के विकास व विस्तार के लिए राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह से तत्पर है.

Minister Joraram Kumawat Sirohi Visit
Minister Joraram Kumawat Sirohi Visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 6:28 PM IST

सिरोही. राज्य के गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को सिरोही के सानवाड़ा स्थित श्रीपतिधाम नंदनवन पहुंचे. यहां दोनों मंत्रियों ने श्रीपतिधाम के महंत श्री गोविंद वल्लभजी महाराज से आशीर्वाद दिया और मानव जीवन में गौ सेवा के महत्व को बताया. वहीं, श्रीपतिधाम नंदनवन में गौ पूजन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि गौ सेवा व धर्म के लिए सरकार हर वक्त तैयार है. वो श्रीपतिधाम की ओर से गौ सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से अभिभूत हैं. इधर, पंचायत राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है. सनातन धर्म में गौ सेवा का बड़ा वृतांत है.

मंत्री ने किया गौशाला का निरीक्षण : करीब दो घंटे के कार्यक्रम में उन्होंने श्रीपतिधाम की ओर से संचालित गौशाला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर गौशाला की कार्यशैली की तारीफ की. इस मौके पर श्रीपतिधाम के महंत श्री गोविंद वल्लभजी महाराज ने गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को शॉल ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया.

इसे भी पढ़ें - 22 जनवरी को साज सज्जा में श्रेष्ठ रहने वाले प्रदेश के 100 मंदिर होंगे सम्मानित

गौ सेवा से जीवन में आएगा सकारात्मक परिवर्तन : वहीं, कार्यक्रम में मौजूद गौ सेवकों संबोधित करते हुए महंत श्री गोविंद वल्लभजी महाराज ने कहा कि आज के इस कलियुग में गौ सेवा से हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. इससे हमारी आने वाली पीढ़ियां खुशहाल होंगी और गौ माता सभी का कल्याण करेंगी. इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश कोठारी, पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी सहित सैंकड़ों की संख्या में गौ सेवक शामिल रहे.

सिरोही. राज्य के गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को सिरोही के सानवाड़ा स्थित श्रीपतिधाम नंदनवन पहुंचे. यहां दोनों मंत्रियों ने श्रीपतिधाम के महंत श्री गोविंद वल्लभजी महाराज से आशीर्वाद दिया और मानव जीवन में गौ सेवा के महत्व को बताया. वहीं, श्रीपतिधाम नंदनवन में गौ पूजन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि गौ सेवा व धर्म के लिए सरकार हर वक्त तैयार है. वो श्रीपतिधाम की ओर से गौ सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से अभिभूत हैं. इधर, पंचायत राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है. सनातन धर्म में गौ सेवा का बड़ा वृतांत है.

मंत्री ने किया गौशाला का निरीक्षण : करीब दो घंटे के कार्यक्रम में उन्होंने श्रीपतिधाम की ओर से संचालित गौशाला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर गौशाला की कार्यशैली की तारीफ की. इस मौके पर श्रीपतिधाम के महंत श्री गोविंद वल्लभजी महाराज ने गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को शॉल ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया.

इसे भी पढ़ें - 22 जनवरी को साज सज्जा में श्रेष्ठ रहने वाले प्रदेश के 100 मंदिर होंगे सम्मानित

गौ सेवा से जीवन में आएगा सकारात्मक परिवर्तन : वहीं, कार्यक्रम में मौजूद गौ सेवकों संबोधित करते हुए महंत श्री गोविंद वल्लभजी महाराज ने कहा कि आज के इस कलियुग में गौ सेवा से हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. इससे हमारी आने वाली पीढ़ियां खुशहाल होंगी और गौ माता सभी का कल्याण करेंगी. इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश कोठारी, पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी सहित सैंकड़ों की संख्या में गौ सेवक शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.