जयपुर. मंत्री जोगाराम पटेल ने बजट घोषणाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनकी शालीनता को कमजोरी नहीं समझें. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार का ऐतिहासिक बजट है, जिसकी विपक्षी दल के नेता भी प्रशंसा कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत में जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में अब तक कई बजट आए हैं और आगे भी कई बजट आएंगे, लेकिन यह बजट अपने आप में ऐतिहासिक है, जिसकी विपक्षी दल के नेता भी प्रशंसा कर रहे हैं.
बजट की क्रियान्विति के लिए घोषणा के दूसरे दिन से ही काम शुरू कर दिए गए हैं. घोषणाओं को धरातल पर उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बजट की घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं नहीं रह जाएं, बल्कि जल्द उनका फायदा जनता को मिले. इसके लिए जिला स्तर तक प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें : गेट पास नहीं बनने से नाराज मंत्री जोगाराम पटेल ने आवेश में कह दी ये बड़ी बात
बिना नया कर लगाए बड़ी घोषणाएं : मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह पहला बजट है, जिसमें बिना कोई नया कर लगाए इतनी बड़ी घोषणाएं की गई हैं. हर क्षेत्र में, हर वर्ग को, हर जिले और तहसील को इस बजट में कुछ न कुछ मिला है. टैक्स में छूट भी दी गई है, जिसका सीधे तौर पर आमजन को फायदा मिलेगा. स्टांप ड्यूटी में छूट से एक फ्लैट खरीदने पर भी फायदा होगा. ऐसी कई छूट दी गई है. यह प्रयास किया गया है प्रदेश का ऐसा विकास हो कि इतिहास याद रखे.
हमारा प्रयास विकसित बने राजस्थान : हम राजस्थान को विकसित राजस्थान की श्रेणी में खड़ा देखना चाहते हैं, जिसके लिए आधारभूत सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है. जयपुर को इस बजट में बहुत कुछ दिया गया है. हम तो अपने बजट की प्रशंसा करेंगे ही, लेकिन विधानसभा में कांग्रेस के कई सदस्यों ने भी बजट की प्रशंसा की है. हमारा यह पहला बजट है. इससे हमारी सरकार और मुख्यमंत्री की मंशा साफ है कि प्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है.
5 साल में चार लाख भर्तियों का यह है फार्मूला : मंत्री जोगाराम पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चार साल में हर साल विभागवार खाली होने वाले पदों की जानकारी इकठ्ठा कर एक कैलेंडर बनाया जाएगा. इसी के अनुसार नई भर्तियां निकाली जाएंगी, ताकि विभागों में पद खाली नहीं रहे और युवाओं को नौकरियां मिले. हमने जो कहा है वह पूरा करेंगे. अब तक हम 22 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं.
मंत्री कन्हैयालाल ने डीडवाना में कही ये बड़ी बात : जलदाय मंत्री और डीडवाना-नागौर के जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी रविवार को डीडवाना दौर पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में डीडवाना और नागौर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाए और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं.