धौलपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की रविवार (14 अप्रैल) को धौलपुर के सैंपऊ में जनसभा होनी है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को मंत्री जवाहर सिंह बेढम जिले के दौरे पर आए. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के पास किसी भी सीट पर जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी नहीं है. मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मंत्री ने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल पर भूमि पूजन किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. ऐसे में हम राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं.
कांग्रेस पर कसा तंज : मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि करौली-धौलपुर संसदीय सीट पर कांटे का मुकाबला कतई नहीं है. भारी अंतर से इस बार भी भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है. कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव में टिकट देने के लिए नेता ही नहीं थे. ऐसे में जिन नेताओं को टिकट दिया गया है, उनका क्षेत्र में कोई खास प्रभाव नहीं है या फिर कह सकते हैं कि कांग्रेस ने टिकट फेंका है. उन्होंने कहा कि नजीर के तौर पर जयपुर, झुंझुनू और राजसमंद सीट को ले सकते हैं. बेढम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र से हारे प्रत्याशी भजनलाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है. भजनलाल जाटव को करौली-धौलपुर की जनता नकार रही है. दो दिन पहले करौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक सभा हुई है. ऐसे में करौली-धौलपुर संसदीय सीट से भाजपा इस बार करीब तीन लाख से अधिक मार्जिन से चुनाव जीतने जा रही है.
भजनलाल सरकार से जनता खुश : मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के चार माह के कार्यकाल से जनता खुश है. भजनलाल सरकार ने 4 माह में ईआरसीपी योजना को लागू किया. आगे उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि को 6000 से बढ़ाकर 8000 कर दिया. किसानों के हित को देखते हुए गेहूं के समर्थन मूल्य को 24 सौ रुपए क्विंटल किया गया. राज्य सरकार ने ओल्ड पेंशन में भी बढ़ोतरी की है. गरीबों को प्रदेश में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं. किसान और आम जनता को राहत देने के लिए डीजल और पेट्रोल के दाम 5 से 7 रुपए कम किए गए.
पेपर लीक प्रकरण को लेकर कही ये बात : बेढम ने कहा कि पेपर लीक मामला राज्य सरकार के लिए बड़ा मुद्दा था. ऐसे में इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. साथ ही नकल माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल के नारे के मुताबिक अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनेगा. वहीं, मोदी के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ, राम मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण हो रहा है.