संभल: यूपी के संभल जिले में योगी सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी के बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने के दौरान सानिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही हंसी के पात्र हैं, उन्होंने कहा कि जियो का डेटा और सोनिया गांधी का बेटा दोनों ही हंसी के पात्र हैं और कुछ नहीं है.
उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का दावा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. बीजेपी के सभी मंत्री, सांसद और विधायक लोकसभा चुनाव को पूरी तरह से भुनाने में लगे हुए हैं. बीजेपी इस बार 400 पार का नारा दे रही है. तो वहीं विपक्षी दल भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वही रविवार को संभल पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा की तैयारी पूरी है. संभल लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी को उतारा गया है और इस बार संभल में भी कमल खिलेगा. जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ है. और एक बार फिर जनता भाजपा को वोट कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी.
राहुल गांधी और अखिलेश के साथ पर साधा निशाना: मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि, वह किसी के साथ भी चुनाव लड़ें या फिर अकेले लड़े उन्हें कोई परवाह नहीं है. उन्हें तो सिर्फ अपनी चिंता है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ आने पर उन्होंने कहा कि, जियो का डेटा और सोनिया का बेटा दोनों ही हंसी के पात्र हैं और कुछ नहीं है. जसवंत सिंह सैनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के संभल स्थित आवास पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया.
यह भी पढ़ें : महल जैसी है आजमगढ़ यूनिवर्सिटी; हॉस्पिटल, जिम, स्टेडियम से लेकर शॉपिंग मॉल तक इसमें, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन