ETV Bharat / state

बगहा में 'मंत्री जी' ने किया आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, 15 दिनों में अनियमितताओं को सुधारने का दिया अल्टीमेटम - MINISTER Janak Chamar - MINISTER JANAK CHAMAR

RESIDENTIAL SCHOOL IN BAGAHA: बगहा के आवासीय राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति +2 विद्यालय चौतरवा में उस समय हड़कंप मच गया जब मंत्री जनक चमार विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान मंत्री ने विद्यालय की व्यवस्था में कई खामियां पाई जिसे 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया साथ हीं अनियमितता दूर नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. पूरी खबर विस्तार से.

Minister Conducts Inspection In Bagaha
बगहा में आवासीय विद्यालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 1:12 PM IST

बगहा में आवासीय विद्यालय (ETV Bharat)

बगहा: बिहार के बगहा में रविवार की सुबह अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री ने आवासीय राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति -जनजाति +2 विद्यालय चौतरवा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था में कई खामियां पाई, जिसको लेकर मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन को सुधार करने की हिदायत दी और इसके लिए 15 दिन का समय दिया है.

मंत्री ने लगाई विद्यालय प्रबंधन की क्लास: दरअसल मंत्री जनक राम को छात्रावास में रह रहे छात्रों से शिकायत मिली थी की उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया जाता और मेनू के मुताबिक उन्हें पौष्टिक खाना नहीं खिलाया जाता है. नतीजतन जनक चमार सुबह सुबह ही विद्यालय में पहुंच गए और ऑन दी स्पॉट छात्रों से शिकायतें सुनने के बाद विद्यालय प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को नसीहत देते हुए कहा कि आप इतने स्मार्ट हैं बच्चों को भी स्मार्ट बनाकर रखना चाहिए। अब तक उनको ड्रेस नहीं दिया गया, जबकि 15 जुलाई तक यूनिफार्म दे देना चाहिए था.

छात्रों को नहीं मिल रहा भरपेट खाना: बता दें की इस आवासीय विद्यालय में बच्चों को रात 9 बजे की बजाय 11 बजे रात्रि में खाना दिया जाता है. इसके अलावा कुछ बच्चों ने भरपेट नाश्ता और खाना नहीं मिलने की भी शिकायत की थी. जिस बाबत मंत्री ने आदेश दिया की कैंपस में साफ सफाई समेत अन्य कमियों को 15 दिन के भीतर दुरुस्त किया जाए.

"छात्रों ने शिकायत की थी की उन्हें खाना देर से मिलता है और कई दफा सिर्फ जलेबी के साथ रोटियां परोस दी जाती है. इसके अलावा जांच के क्रम में मैंने पाया कि कैम्पस समेत क्लास रूम में गंदगी फैला हुई है. विद्यालय में साफ सफाई का अभाव है, लिहाजा मैंने कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है की शीघ्र व्यवस्था नहीं सुधरती है तो विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई करें."-जनक चमार, मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार

पढ़ें-Bagaha News: बोरियों में बालू- गिट्टी लेकर SDM के पास पहुंचे ग्रामीण, स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप

बगहा में आवासीय विद्यालय (ETV Bharat)

बगहा: बिहार के बगहा में रविवार की सुबह अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री ने आवासीय राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति -जनजाति +2 विद्यालय चौतरवा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था में कई खामियां पाई, जिसको लेकर मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन को सुधार करने की हिदायत दी और इसके लिए 15 दिन का समय दिया है.

मंत्री ने लगाई विद्यालय प्रबंधन की क्लास: दरअसल मंत्री जनक राम को छात्रावास में रह रहे छात्रों से शिकायत मिली थी की उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया जाता और मेनू के मुताबिक उन्हें पौष्टिक खाना नहीं खिलाया जाता है. नतीजतन जनक चमार सुबह सुबह ही विद्यालय में पहुंच गए और ऑन दी स्पॉट छात्रों से शिकायतें सुनने के बाद विद्यालय प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को नसीहत देते हुए कहा कि आप इतने स्मार्ट हैं बच्चों को भी स्मार्ट बनाकर रखना चाहिए। अब तक उनको ड्रेस नहीं दिया गया, जबकि 15 जुलाई तक यूनिफार्म दे देना चाहिए था.

छात्रों को नहीं मिल रहा भरपेट खाना: बता दें की इस आवासीय विद्यालय में बच्चों को रात 9 बजे की बजाय 11 बजे रात्रि में खाना दिया जाता है. इसके अलावा कुछ बच्चों ने भरपेट नाश्ता और खाना नहीं मिलने की भी शिकायत की थी. जिस बाबत मंत्री ने आदेश दिया की कैंपस में साफ सफाई समेत अन्य कमियों को 15 दिन के भीतर दुरुस्त किया जाए.

"छात्रों ने शिकायत की थी की उन्हें खाना देर से मिलता है और कई दफा सिर्फ जलेबी के साथ रोटियां परोस दी जाती है. इसके अलावा जांच के क्रम में मैंने पाया कि कैम्पस समेत क्लास रूम में गंदगी फैला हुई है. विद्यालय में साफ सफाई का अभाव है, लिहाजा मैंने कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है की शीघ्र व्यवस्था नहीं सुधरती है तो विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई करें."-जनक चमार, मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार

पढ़ें-Bagaha News: बोरियों में बालू- गिट्टी लेकर SDM के पास पहुंचे ग्रामीण, स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.