ETV Bharat / state

राहुल-अखिलेश की जोड़ी को लेकर मंत्री जयवीर सिंह बोले- पैकिंग नई, माल वही - Modi guarantee has no expiry date

फिरोजाबाद दौरे पर आए प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Minister Jaiveer Singh) ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पैकिंग नई है. लेकिन, माल वही है.

Minister replied to the question being raised on constable recruitment
सिपाही भर्ती पर उठ रहे सवाल पर मंत्री ने दिया जवाब
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 10:23 PM IST

कांग्रेस सपा गठबंधन पर मंत्री जयवीर का निशाना

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाने वाली समाजवादी पार्टी पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि जो लोग यूपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनकी सरकारों के दौरान यूपी में किस तरह भर्तियां होती थीं. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार अपने चेहतों को नौकरी देती थी. लेकिन, अब पारदर्शिता का ध्यान रखा जा रहा है और जो पात्र हैं, उन्हें हर हाल में नौकरी मिलेगी. यह सरकार की गारंटी है. वहीं, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. माल वही है केवल पैकिंग नई है.

सपा-कांग्रेस के गठबंधन का प्रयोग पुराना: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राजा का ताल गांव स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा की. कांग्रेस की न्याय यात्रा का समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की ओर से मंच साझा करने के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. सात साल पहले भी यह प्रयोग हो चुका है. यह प्रयोग केवल माल वही और पैकिंग नई जैसा है. वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरा सी सुबगुबाहट होने पर यह भर्ती परीक्षा निरस्त की गई है. पहले ऐसा नहीं होता था. साल 2012 से 2017 तक जो भर्तियां हुईं थीं, उनमें क्षेत्रवाद, जातिवाद के आधार पर भर्तियां होती थीं. जो लोग भर्ती होते थे, उनकी सूची पहले ही बन जाती थी. लेकिन, योगी सरकार में ऐसा नहीं होता है. सभी भर्तियां भेदभाव से ऊपर उठकर हुईं है. उन्होंने कहा कि जो भर्तियां निरस्त हुई हैं, वह छह माह के अंदर फिर से कराई जाएंगी. जो भी पात्र अभ्यर्थी हैं, उन्हें जरूर नौकरी मिलेगी.

मोदी सरकारी की गारंटी की कोई एक्सपायरी डेट नहीं: मोदी सरकार की गारंटी की एक्सपायरी डेट के सवाल पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश को साल 2029 तक विकसित बनाना है. मोदी सरकार की गारंटी की कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा; आगरा में राहुल और अखिलेश आए साथ, बोले-नफरत मिटाने निकले हैं, 80 हराओ, बीजेपी भगाओ

कांग्रेस सपा गठबंधन पर मंत्री जयवीर का निशाना

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाने वाली समाजवादी पार्टी पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि जो लोग यूपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनकी सरकारों के दौरान यूपी में किस तरह भर्तियां होती थीं. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार अपने चेहतों को नौकरी देती थी. लेकिन, अब पारदर्शिता का ध्यान रखा जा रहा है और जो पात्र हैं, उन्हें हर हाल में नौकरी मिलेगी. यह सरकार की गारंटी है. वहीं, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. माल वही है केवल पैकिंग नई है.

सपा-कांग्रेस के गठबंधन का प्रयोग पुराना: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राजा का ताल गांव स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा की. कांग्रेस की न्याय यात्रा का समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की ओर से मंच साझा करने के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. सात साल पहले भी यह प्रयोग हो चुका है. यह प्रयोग केवल माल वही और पैकिंग नई जैसा है. वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरा सी सुबगुबाहट होने पर यह भर्ती परीक्षा निरस्त की गई है. पहले ऐसा नहीं होता था. साल 2012 से 2017 तक जो भर्तियां हुईं थीं, उनमें क्षेत्रवाद, जातिवाद के आधार पर भर्तियां होती थीं. जो लोग भर्ती होते थे, उनकी सूची पहले ही बन जाती थी. लेकिन, योगी सरकार में ऐसा नहीं होता है. सभी भर्तियां भेदभाव से ऊपर उठकर हुईं है. उन्होंने कहा कि जो भर्तियां निरस्त हुई हैं, वह छह माह के अंदर फिर से कराई जाएंगी. जो भी पात्र अभ्यर्थी हैं, उन्हें जरूर नौकरी मिलेगी.

मोदी सरकारी की गारंटी की कोई एक्सपायरी डेट नहीं: मोदी सरकार की गारंटी की एक्सपायरी डेट के सवाल पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश को साल 2029 तक विकसित बनाना है. मोदी सरकार की गारंटी की कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा; आगरा में राहुल और अखिलेश आए साथ, बोले-नफरत मिटाने निकले हैं, 80 हराओ, बीजेपी भगाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.