बोकारोः रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी बोकारो परिसदन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान मंत्री इरफान भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दंगाई हैं. मंत्री इरफान ने कहा कि भाजपाईयों ने राज्य को तोड़ दिया और बदनाम कर दिया और अभी ये लोग हमदर्दी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 18 साल तक राज्य में भाजपा ने आखिर क्या किया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि युवा आक्रोश रैली में बाहरी लोगों को घुसाने का काम किया गया.
बोकारो के विस्थापितों की समस्या का होगा समाधानः मंत्री इरफान
उन्होंने कहा कि बोकारो के 19 गांव के विस्थापित भाजपा के बहकावे में न आएं. बोकारो स्टील ने जो जमीन ली है उसका एनओसी पंचायत के लिए सेल को देना है और मैंने डीसी बोकारो से इसके लिए पहल करने की बात कही है. मेरे पास समय काम है, लेकिन लोगों को अधिकार देने के लिए हम पूरी तरह से तत्पर हैं.
चंपाई पर हेमंत सोरेन ने जताया था भरोसा
मंत्री इरफान अंसारी ने चंपाई सोरेन प्रकरण में कहा कि यह जेएमएम का मामला है, इसमें मेरा बोलना उचित नहीं रहेगा, लेकिन हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरन पर विश्वास जताकर मुख्यमंत्री पद दिया था.अब मुख्यमंत्री पद से हटने बाद वो बीजेपी में जाने के लिए परेशान हैं. झारखंड की जनता सब देख रही है.
उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाकर ठीक किया था, क्योंकि जनता ने लालू यादव पर विश्वास जताया था. उन्होंने विशेष परिस्थिति में राबड़ी देवी को सीएम बनाया .मंत्री इरफान ने कहा कि यदि हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन या बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाते तो ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती.
ये भी पढ़ें-