ETV Bharat / state

गद्दार नहीं हैं चंपाई सोरेन, हेमंत के पैरों पर देना चाहिए था इस्तीफा, जानिए ऐसा किसने और क्यों कहा - Minister Irfan Ansari reaction - MINISTER IRFAN ANSARI REACTION

Minister Irfan Ansari statement. चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर मंत्री इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चंपाई सोरेन पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

MINISTER IRFAN ANSARI REACTION
डिजाइन इमेंज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 10:58 AM IST

जामताड़ाः पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन गद्दारी नहीं कर सकते हैं. पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. जल्द ही अटकलों पर विराम लगेगा.

प्रतिक्रिया देते मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

चंपाई सोरेन नहीं कर सकते हैं गद्दारी

इन दिनों झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री झामुमो विधायक चंपाई सोरेन सहित कई नेताओं के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के अटकलेो को लेकर राजनीति गर्म है. राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है. इन्हीं अटकलों और कयासों को लेकर जामताड़ा विधायक और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि चंपाई सोरेन अपनी पार्टी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं. पार्टी छोड़कर वह कहीं नहीं जाएंगे और जो अटकलें लगाई जा रही है उस पर जल्द ही विराम लग जाएगा.

हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन पर विश्वास किया

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन पर विश्वास किया है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. कहा जब जेल गए तो चंपाई सोरेन पर ही विश्वास किया, चाहते तो बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन या किसी और को भी मुख्यमंत्री बना सकते थे लेकिन बड़ा दिल दिखाया और चंपाई सोरेन पर भरोसा जताया.

चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन के पैर पर इस्तीफा देना चाहिए था

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन जब जेल से छूटे तो चंपाई सोरेन को अपना इस्तीफा हेमंत सोरेन के पैर पर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं और पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

सरकार पर कोई खतरा नहीं, टूट की कोई संभावना नहीं

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राजनीतिक गलियारों में लगाई जा रही अटकलों में कोई विश्वनीयता नहीं है, सरकार की सेहत पर कोई खतरा नहीं है. ना ही गठबंधन दल में कोई टूट की संभावना है. उन्होंने कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और आने वाले 2024 में फिर से बहुमत के साथ झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः

कोल्हान के टाइगर चंपाई सोरेन को किसके कहने पर किया गया अपमानित, उधर से कौन दे रहा था आदेश? सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ - Who was insulting Champai Soren

चंपाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात, बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला - Champai Soren letter on X

चंपाई के एक्स पोस्ट पर हफीजुल हसन बोले- हेमंत सोरेन ने ही सीएम बनाया, उन्होंने ही पद से हटाया तो इसमें 'नाराजगी' क्यों - Champai Soren X Post

जामताड़ाः पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन गद्दारी नहीं कर सकते हैं. पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. जल्द ही अटकलों पर विराम लगेगा.

प्रतिक्रिया देते मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

चंपाई सोरेन नहीं कर सकते हैं गद्दारी

इन दिनों झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री झामुमो विधायक चंपाई सोरेन सहित कई नेताओं के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के अटकलेो को लेकर राजनीति गर्म है. राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है. इन्हीं अटकलों और कयासों को लेकर जामताड़ा विधायक और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि चंपाई सोरेन अपनी पार्टी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं. पार्टी छोड़कर वह कहीं नहीं जाएंगे और जो अटकलें लगाई जा रही है उस पर जल्द ही विराम लग जाएगा.

हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन पर विश्वास किया

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन पर विश्वास किया है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. कहा जब जेल गए तो चंपाई सोरेन पर ही विश्वास किया, चाहते तो बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन या किसी और को भी मुख्यमंत्री बना सकते थे लेकिन बड़ा दिल दिखाया और चंपाई सोरेन पर भरोसा जताया.

चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन के पैर पर इस्तीफा देना चाहिए था

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन जब जेल से छूटे तो चंपाई सोरेन को अपना इस्तीफा हेमंत सोरेन के पैर पर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं और पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

सरकार पर कोई खतरा नहीं, टूट की कोई संभावना नहीं

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राजनीतिक गलियारों में लगाई जा रही अटकलों में कोई विश्वनीयता नहीं है, सरकार की सेहत पर कोई खतरा नहीं है. ना ही गठबंधन दल में कोई टूट की संभावना है. उन्होंने कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और आने वाले 2024 में फिर से बहुमत के साथ झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः

कोल्हान के टाइगर चंपाई सोरेन को किसके कहने पर किया गया अपमानित, उधर से कौन दे रहा था आदेश? सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ - Who was insulting Champai Soren

चंपाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात, बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला - Champai Soren letter on X

चंपाई के एक्स पोस्ट पर हफीजुल हसन बोले- हेमंत सोरेन ने ही सीएम बनाया, उन्होंने ही पद से हटाया तो इसमें 'नाराजगी' क्यों - Champai Soren X Post

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.