बोकारोः शनिवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि भाजपा मीटिंग लेकर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन इस में उन्हें सफलता हासिल नहीं होगी.
अपने बोकारो दौरे के दौरान मंत्री इरफान अंसारी ने चंपाई सोरेन को गद्दार बताते हुए कहा कि चंपाई ने पार्टी के साथ गद्दारी की है, हेमंत सोरेन के परिवार के साथ गद्दारी की है. बीजेपी रिजेक्टेड लोगों को शामिल कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र में बैसाखी के सहारे अपने सरकार को बचाए हुए है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 पार का नारा विफल हो गया.
मंत्री इरफान अंसारी ने एक बार फिर से बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झारखंड में माहौल बिगाड़ रहे हैं. आम जनता को अब ऐसा लगने लगा कि वे झारखंडी नहीं बल्कि बांग्लादेशी हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रिजेक्टेड लोगों को भाजपा अपनी पार्टी में शामिल करते चुनाव जीतना चाहती है. आगे उन्होंने कहा कि सीपी सिंह को बीजेपी ने साइड कर दिया है जबकि पार्टी को उनके अनुभव से लाभ लेने की आवश्यकता है. बाबूलाल मरांडी की स्थिति दिख ही रही हैं.
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हमारी स्थिति अच्छी है लेकिन शहरी वोटरों को हम टारगेट कर रहे हैं. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन राम हैं और विकास रुपी बाण से भाजपा रूपी रावण का खात्मा वो जरूर कर देंगे.
इसे भी पढ़ें- दंगाई लोग हैं बीजेपी वाले, राज्य को तोड़ने की कर रहे हैं कोशिशः इरफान अंसारी - Minister Irfan Ansari