जोधपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री और जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. वो सीधे सूरसागर क्षेत्र में गए जहां शुक्रवार रात को उपजे तनाव से प्रभावित लोगों से उन्होंने मुलाकात की. दिलावर ने साफ शब्दों में कहा कि इस घटना के लिए जो भी दोषी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. भजनलाल सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी.
दिलावर ने शुक्रवार रात को क्षेत्र में हुए पथराव के दौरान घायल हुई लाजवंती देवी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा कि लाजवंती देवी की आंख को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. इसमें जो भी अपराधी है उस पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा, उन्हें छोड़ेंगे नहीं. दिलावर ने क्षेत्र के कई लोगों से मुलाकात कर हालात जाने. उनके साथ भाजपा नेता शिवकुमार सोनी और मनोहर पालीवाल भी थे. दिलावर ने घटना क्षेत्र का भ्रमण भी किया. इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय की बीते शुक्रवार रात को हुए पथराव के दौरान क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया था. इस दौरान लाजवंती देवी अपने पोते को बचाने के लिए घर से बाहर निकली तो उनकी आंख पर गहरी चोट आई. उन्होंने इसको लेकर सूरसागर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है. क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर अब तक कुल तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 51 लोगों की गिरफ्तारियां हुई है.
इसे भी पढ़ें : सूरसागर विवाद : पुलिस साजिशकर्ताओं की पहचान में जुटी, कई गायब, 51 को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में - JODHPUR SURSAGAR DISPUTE
अवैध अतिक्रमण पर बोले- प्रशासन से बात करूंगा : सूरसागर में हुई घटना के बाद सर्व हिंदू समाज ने मंत्री से शिकायत की कि क्षेत्र में कई लोग अवैध अतिक्रमण कर संपत्तियां बनाए हुए हैं. इसको लेकर प्रभारी मंत्री से पूछा गया कि क्या ये अतिक्रमण तोड़े जाएंगे. इस पर दिलावर ने कहा कि इसको लेकर वो प्रशासन से बात करेंगे. लगातार क्षेत्र में हर 2 साल से होने वाले सांप्रदायिक तनाव के स्थाई समाधान पर दिलावर ने कहा कि मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं लेकिन यह मानकर चलिए जो भी होगा अच्छा होगा.