ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर कही ये बड़ी बात - FIRST ANNIVERSARY OF BJP GOVERNMENT

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर भीलवाड़ा में विकास प्रदर्शनी, युवाओं की दौड़ और स्कूटी वितरण सहित कई कार्यक्रम हुए.

First anniversary of BJP Government
महिला बाल विकास विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी डॉ मंजू बाघमार (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

भीलवाड़ा: राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को भीलवाड़ा में कई कार्यक्रम हुए. प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री युवा सम्मेलन में शिरकत की और वहां विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इससे पहले युवाओं की दौड़ आयोजित की गई.

विकास प्रदर्शनी नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में हुई. इस विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की ओर से कराए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया था. इसका उद्घाटन महिला बाल विकास विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी डॉ मंजू बाघमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत युवा दौड़ से हुई. उसके बाद नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को साइकिल व स्कूटी वितरण की गई. सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए.

पढ़ें: भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ बाघमार ने भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में सरकार ने ऐतिहासिक बजट पास किया है. साथ ही राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया है. इन समिट में किए गए एमओयू को जल्द ही क्रियान्वित करेंगे.

First anniversary of BJP Government
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित करतीं प्रभारी मंत्री (ETV Bharat Bhilwara)

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू के क्रियान्वयन पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन किया है. इस समिट में हुए समझौतों को निश्चित रूप से धरातल पर उतारेंगे. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. जिले में प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव जा रहे हैं. वे लगातार बैठकें कर काम कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि औद्योगिक नीतियां उद्योगपतियों की नीतियों के अनुकूल बना रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग लग सके. एकल खिड़की योजना का भी सरलीकरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मंत्री हीरालाल नागर बोले- धारीवाल ठीक करवाएं अपना चश्मा, फिर दिखेगा विकास

वन नेशन वन इलेक्शन सार्थक कदम: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है. बार बार चुनाव होने से बार बार आचार संहिता लगती है, जिससे कई काम बाधित होते हैं. 'वन नेशन वन इलेक्शन' होने से बार-बार जनता भी परेशान नहीं होगी और राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा. इसलिए यह सार्थक योजना बनाई गई है. राजस्थान में भी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. आने वाले समय में जनवरी-फरवरी में पंचायतीराज व निकाय चुनाव होने वाले हैं, उनका कार्यकाल अब एक साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

कार्यक्रमों के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा: राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को भीलवाड़ा में कई कार्यक्रम हुए. प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री युवा सम्मेलन में शिरकत की और वहां विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इससे पहले युवाओं की दौड़ आयोजित की गई.

विकास प्रदर्शनी नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में हुई. इस विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की ओर से कराए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया था. इसका उद्घाटन महिला बाल विकास विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी डॉ मंजू बाघमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत युवा दौड़ से हुई. उसके बाद नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को साइकिल व स्कूटी वितरण की गई. सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए.

पढ़ें: भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ बाघमार ने भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में सरकार ने ऐतिहासिक बजट पास किया है. साथ ही राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया है. इन समिट में किए गए एमओयू को जल्द ही क्रियान्वित करेंगे.

First anniversary of BJP Government
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित करतीं प्रभारी मंत्री (ETV Bharat Bhilwara)

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू के क्रियान्वयन पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन किया है. इस समिट में हुए समझौतों को निश्चित रूप से धरातल पर उतारेंगे. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. जिले में प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव जा रहे हैं. वे लगातार बैठकें कर काम कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि औद्योगिक नीतियां उद्योगपतियों की नीतियों के अनुकूल बना रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग लग सके. एकल खिड़की योजना का भी सरलीकरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मंत्री हीरालाल नागर बोले- धारीवाल ठीक करवाएं अपना चश्मा, फिर दिखेगा विकास

वन नेशन वन इलेक्शन सार्थक कदम: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है. बार बार चुनाव होने से बार बार आचार संहिता लगती है, जिससे कई काम बाधित होते हैं. 'वन नेशन वन इलेक्शन' होने से बार-बार जनता भी परेशान नहीं होगी और राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा. इसलिए यह सार्थक योजना बनाई गई है. राजस्थान में भी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. आने वाले समय में जनवरी-फरवरी में पंचायतीराज व निकाय चुनाव होने वाले हैं, उनका कार्यकाल अब एक साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

कार्यक्रमों के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.