ETV Bharat / state

कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह का रेडियल हेड फ्रैक्चर, बड़ा हादसा टला - Deepika Pandey Singh hand fractured - DEEPIKA PANDEY SINGH HAND FRACTURED

Deepika Pandey Singh hand fractured. झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडे सिंह एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गईं. इस हादसे में उनका हाथ टूट गया है. हादसे के बाद उनका हाल जानने के लिए समर्थक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.

Deepika Pandey Singh hand fractured
लोगों से मिलती दीपिका पांडे सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 4:08 PM IST

रांची: झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का रेडियल हेड फ्रैक्चर हुआ है. घटना शुक्रवार देर रात की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ धनरोपनी समेत बारिश की स्थिति पर लंबी बैठक चली थी. समीक्षा बैठक के बाद रात करीब 11:00 बजे जब धुर्वा स्थित अपने आवास पर लौटीं तो अचानक पैर फिसलने की वजह से गिर पड़ी. इस दौरान उनके बाएं हाथ की कोहनी टूट गई. आनन फानन में उन्हें रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर एसएन प्रसाद ने एक्स-रे के बाद उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने बताया कि आवास के लॉबी में फर्श पर बारिश का पानी था. इसकी वजह से अचानक वह स्लिप कर गईं. फिलहाल वह ठीक हैं. अन्य दिनों की तरह अपना कामकाज कर रही हैं. आज सुबह उन्होंने कई आगंतुकों से अपने आवास पर मुलाकात भी की. उनका कुशल क्षेम जानने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

आपको बता दें कि 8 जुलाई को हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. तब कांग्रेस कोटे से बादल पत्रलेख को हटाकर दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाया गया था. झारखंड में दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. कांग्रेस ने इन्हें उत्तराखंड चुनाव में सह प्रभारी भी बनाया था. पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा का प्रत्याशी भी घोषित किया था लेकिन प्रदीप यादव के समर्थकों की नाराजगी की वजह से इनको ड्रॉप कर दिया गया था.

ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ एस.एन.यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि मंत्री दीपिका पांडे सिंह के बाएं हाथ की केहुनी के पास की हड्डी टूट गई है. इसको मेडिकल टर्म में रेडियल हेड फ्रैक्चर कहा जाता है. यह बेहद संवेदनशील हड्डी होती है. इसी के सपोर्ट से हाथ का मूवमेंट होता है. उन्होंने बताया कि 3 सप्ताह के बाद रिव्यू किया जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो एक माह बाद प्लास्टर हटा दिया जाएगा.

रांची: झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का रेडियल हेड फ्रैक्चर हुआ है. घटना शुक्रवार देर रात की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ धनरोपनी समेत बारिश की स्थिति पर लंबी बैठक चली थी. समीक्षा बैठक के बाद रात करीब 11:00 बजे जब धुर्वा स्थित अपने आवास पर लौटीं तो अचानक पैर फिसलने की वजह से गिर पड़ी. इस दौरान उनके बाएं हाथ की कोहनी टूट गई. आनन फानन में उन्हें रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर एसएन प्रसाद ने एक्स-रे के बाद उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने बताया कि आवास के लॉबी में फर्श पर बारिश का पानी था. इसकी वजह से अचानक वह स्लिप कर गईं. फिलहाल वह ठीक हैं. अन्य दिनों की तरह अपना कामकाज कर रही हैं. आज सुबह उन्होंने कई आगंतुकों से अपने आवास पर मुलाकात भी की. उनका कुशल क्षेम जानने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

आपको बता दें कि 8 जुलाई को हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. तब कांग्रेस कोटे से बादल पत्रलेख को हटाकर दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाया गया था. झारखंड में दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. कांग्रेस ने इन्हें उत्तराखंड चुनाव में सह प्रभारी भी बनाया था. पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा का प्रत्याशी भी घोषित किया था लेकिन प्रदीप यादव के समर्थकों की नाराजगी की वजह से इनको ड्रॉप कर दिया गया था.

ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ एस.एन.यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि मंत्री दीपिका पांडे सिंह के बाएं हाथ की केहुनी के पास की हड्डी टूट गई है. इसको मेडिकल टर्म में रेडियल हेड फ्रैक्चर कहा जाता है. यह बेहद संवेदनशील हड्डी होती है. इसी के सपोर्ट से हाथ का मूवमेंट होता है. उन्होंने बताया कि 3 सप्ताह के बाद रिव्यू किया जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो एक माह बाद प्लास्टर हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

कृषि मंत्री बनने के बाद बाबा भोलेनाथ की शरण में दीपिका पांडे सिंह, कहा- किसानों और पशुपालकों के हित में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय - Agriculture Minister

दूध उत्पादकों को अब मिलेगी 5 रुपए प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि, कृषि मंत्री दीपिका पांडे ने दी मंजूरी - Minister Deepika Pandey

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.